पटना: हवाई अड्डा से भाजपा का बैनर-पोस्टर हटाये जाने पर भाजपा गरम है. बुधवार को इसके विरोध में भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और वहां पुन: पार्टी का बैनर-पोस्टर लगाने की मांग की. भाजपा ने कहा है कि चुनाव आयोग ने पूरे बिहार में बिलबोर्ड पर होर्डिग लगाने का सूबे के बाहर एपेक्स, पटना में मीडिया मिक्स मार्केटिंग और एयरपोर्ट सेंचुरी वेंचर को अधिकार दिया है. इसकी सूचना सभी एजेंसियों ने सभी जिलाधिकारियों को दी है. आदर्श आचार संहिता के नाम पर स्थानीय प्रशासन के कुछ लोग अनभिज्ञतावश होर्डिग को उतरवा रहे हैं.
हवाई अड्डा से भाजपा के होर्डिग्स हटाये जाने का भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने भी विरोध किया है. दोनों ने कहा है कि यह सब सीएम के इशारे पर किया जा रहा है. भाजपा ने जिस एजेंसी को होर्डिग्स लगाने का काम दिया है, उसने चुनाव आयोग से परमिशन ले कर होर्डिंग्स लगाये हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मंडल में विधान पार्षद किरण घई, विधायक उषा विद्यार्थी, भाजपा चुनाव आयोग सेल के संयोजक प्रशांत कुमार वर्मा, राधिका रमण, कुमार सचिन और राकेश कुमार सिंह आदि शामिल थे.
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी दिया. पार्टी ने चुनाव के दिन नदियों में नांव संचालन पर प्रतिबंध लगाने, सभी मतदान केंद्रों की वीडियोग्रफी कराने, इलेक्शन के दिन लोकसभा क्षेत्र के बॉर्डर सील करने, सभी ऑवजर्बर और माइक्रो आवजर्बर के ठहरने के स्थान, टेलीफोन व मोबाइल नंबर सीइओ, बिहार साइट पर डालने, सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स लगाने और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्सेस देने की मांग की है.