पटना : बिहार सरकार द्वारा संचालित उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षा का केंद्र सीमुलतला आवासीय विद्याल के वर्ग छह, सात, और नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए आज से यानी सोमवार 7 अगस्त से परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह कार्ड बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने यूजर आईडी के माध्यम से समिति की वेबसाइट से तीनों वर्ग छह, सात और नौ की प्रारंभिक परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. छात्रों को अपना एडमिट कार्ड लेने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद वहां से वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यहां से क्लिक कर, करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड
डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी 8 अगस्त से सभी छात्र-छात्राओं को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर नेमीडियाको बताया कि चयनित विद्यार्थी या उनके अभिभावक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से एडमिट कार्ड समय से ले लें. मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा मेंछात्रोंको दी जायेगी.परीक्षामें नेगेटिवमार्किंग की व्यवस्थानहीं है.यदिछात्रा गलत उत्तर देते हैं, तो उनका अंक नहीं काटा जायेगा. परीक्षा सिर्फ पटना में 10 केंद्रों पर होगी. नेत्रहीन एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें डीईओ द्वारा अभ्यर्थी से न्यून स्तर का लेखक लेने की अनुमति दी जायेगी.