पटना : सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में वर्ग छठी, सातवीं तथा नवमी में नामांकन के लिए 13 अगस्त को मुख्य परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के लिए के लिए सात अगस्त से समिति के वेबसाइट www.bsebonline.net पर एडमिट कार्ड उपलब्ध रहेगा. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड बीइओ के माध्यम से उपलब्ध होगा.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) अपने यूजर आइडी के माध्यम से समिति के वेबसाइट से तीनों वर्ग के प्रारंभिक परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. डाउनलोड किये एडमिट कार्ड को बीइओ आठ अगस्त से संबंधित छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर एडमिट कार्ड ससमय प्राप्त करें.
गलत उत्तर के लिए नहीं कटेगा अंक
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा. परीक्षा में गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जायेगा. परीक्षा भवन में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग वर्जित है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन पटना में किया जायेगा. इसके लिए कुल दस परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. प्रश्न पत्र राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर वर्ग 6 के लिए पांच स्तर का, वर्ग 7 के लिए पांच स्तर का एवं वर्ग 9 के लिए आठ स्तर का होगा.