12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा और जागरूकता से ही होगा समाज का विकास

पटना: राज्यभर में चंद्रवंशी समाज की आबादी सात प्रतिशत से अधिक है. जनसंख्या के हिसाब से सत्ता में चंद्रवंशी समाज को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए, लेकिन सत्ता में बैठे लोग चंद्रवंशी समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. यदि हम शिक्षित और जागरूक हो गये तो फिर हमें आगे बढ़ने से […]

पटना: राज्यभर में चंद्रवंशी समाज की आबादी सात प्रतिशत से अधिक है. जनसंख्या के हिसाब से सत्ता में चंद्रवंशी समाज को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए, लेकिन सत्ता में बैठे लोग चंद्रवंशी समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. यदि हम शिक्षित और जागरूक हो गये तो फिर हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पायेगा. यह बातें चंद्रवंशी महासभा की ओर से गांधी मैदान के आइएमए हॉल में आयोजित गोत्र मिलन सह सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कही. समारोह की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक सुनील सिन्हा चंद्रवंशी ने की.
उन्होंने कहा कि घर की बेटियों को पढ़ाएं तो माहौल बेहतर होगा. इस मौके पर हेल्थ कैंप भी लगाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी. सचिव नीरज सिंह चन्द्रवंशी व प्रवक्ता ओम प्रकाश चन्द्रवंशी ने कहा कि जल्द ही राजगीर में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.सम्मेलन को महासंघ के संयोजक उपेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी के साथ ही राकेश कुमार उर्फ छोटू , अजीत, कमल चन्द्रा आदि ने भी संबोधित किया.
समाज के जन प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
सम्मान समारोह में राज्यभर में अलग-अलग पदों पर जीते हुए चन्द्रवंशी समाज के लोगों को सम्मानित किया गया. इसमें पटना के जीते हुए वार्ड पार्षद इन्द्रदेव चन्द्रवंशी, रानी सिन्हा, दीपक चन्द्रवंशी, प्रभा चन्द्रवंशी व नीलम देवी को सम्मानित किया. इनके अलावा दनियावां के मुखिया बबलू, गया के सुधीर, बेऊर की पार्षद मधु देवी, फुलवारी शरीफ की जिला पार्षद प्रतिभा कुमारी सहित अलग-अगल क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें