Advertisement
प्लास्टिक कचरे से बनेगी सड़क नवंबर से योजना पर काम शुरू
पटना : नगर निगम क्षेत्र से निकलने वाला प्लास्टिक कचरा का रिसाइकलिंग नहीं होता है. इस प्लास्टिक कचरा से नाला जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. प्लास्टिक कचरा से निजात दिलाने को लेकर निगम प्रशासन ने योजना बनायी है. इसके तहत प्लास्टिक कचरा से सड़क मेटेरियल तैयार किया जायेगा, जिससे सड़क निर्माण कार्य पूरा […]
पटना : नगर निगम क्षेत्र से निकलने वाला प्लास्टिक कचरा का रिसाइकलिंग नहीं होता है. इस प्लास्टिक कचरा से नाला जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. प्लास्टिक कचरा से निजात दिलाने को लेकर निगम प्रशासन ने योजना बनायी है. इसके तहत प्लास्टिक कचरा से सड़क मेटेरियल तैयार किया जायेगा, जिससे सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा. इस कार्य को नगर निगम, सी-पेट व आरडब्ल्यूइ मिल कर पूरा करेंगे. संभावना है कि मेटेरियल बनाने का काम नवंबर से शुरू हो जाये.
निगम प्रशासन ने केंद्र सरकार की एजेंसी सी-पेट और आरडब्ल्यूइ के अधिकारियों के साथ बैठक किया है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि निगम भूखंड उपलब्ध करायेगा. आरडब्ल्यूइ वित्तीय सहयोग देगा और सी-पेट मेटेरियल तैयार करेगा. शीघ्र ही सी-पेट को भूखंड उपलब्ध करायेगा. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि निगम आरडब्ल्यूइ व सी-पेट के साथ एकरारनामा किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement