Advertisement
हिमालय क्षेत्र में पहुंची टर्फ लाइन, आज फिर होगी बिहार में बारिश
पटना : मॉनसून हिमालय के तराई क्षेत्रों में पहुंच गया है. अगले 24 घंटे तक नार्थ बिहार व हिमालय के निचले हिस्सों में बसे जिलों में कहीं-कहीं सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. वहीं पटना में शुक्रवार को भी मौसम कूल रहेगा और आसमान में बादल रहेंगे. बिहार में माॅनसून एक्टिव रहने के […]
पटना : मॉनसून हिमालय के तराई क्षेत्रों में पहुंच गया है. अगले 24 घंटे तक नार्थ बिहार व हिमालय के निचले हिस्सों में बसे जिलों में कहीं-कहीं सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. वहीं पटना में शुक्रवार को भी मौसम कूल रहेगा और आसमान में बादल रहेंगे. बिहार में माॅनसून एक्टिव रहने के कारण पश्चिमी चंपारण के मौनहा में सामान्य से अधिक 130 एमएम, किशनगंज के त्रिवेणीगंज में 90 व ठाकुरगंज में 70 एमएम, बक्सर में 70 एमएम और पटना में 6.8 एमएम बारिश हुई है.
दूसरी ओर बिहार के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है, जिसमें पटना का अधिकतम पारा 29.6 डिग्री है. मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने कहा कि अभी माॅनसून रेखा हिमालय के तराई क्षेत्र में पहुंच गयी है. इस कारण हिमालय के तराई क्षेत्रों के जिलों में कहीं-कहीं सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement