Advertisement
बालू माफिया की संपत्ति अब की जायेगी जब्त
पटना : जोनल आइजी नैयर हसनैन खां के निर्देश पर चलाये गये बालू व शराब के खिलाफ अभियान में 24 घंटे के अंदर 933 लोगों की गिरफ्तारी की गयी और 603 लोग जेल भेजे गये. इस दौरान दर्जनों ट्रक, पोकलेन, शराब की बोतल बरामद किये गये. आइजी ने बालू व शराब के खिलाफ लगातार अभियान […]
पटना : जोनल आइजी नैयर हसनैन खां के निर्देश पर चलाये गये बालू व शराब के खिलाफ अभियान में 24 घंटे के अंदर 933 लोगों की गिरफ्तारी की गयी और 603 लोग जेल भेजे गये. इस दौरान दर्जनों ट्रक, पोकलेन, शराब की बोतल बरामद किये गये. आइजी ने बालू व शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
अब जिन-जिन बालू माफियाओं के नाम सामने आ रहे हैं, उनकी संपत्ति भी जब्त की जायेगी. सबसे अधिक गिरफ्तारी 239 लोगों की पटना पुलिस ने की और दूसरे नंबर पर बक्सर पुलिस ने 197 लोगों को गिरफ्तार किया. जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने बताया कि अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को भी जब्त किया जायेगा. बालू खनन की ओर से की गयी कमाई भी अवैध की श्रेणी में हैं.
कोर्ट ने पूछा, रोक के बाद कैसे हो रहा बालू खनन
पटना. पटना हाइकोर्ट ने राज्य के कई इलाकों में हो रहे अवैध बालू खनन पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. कोर्ट ने राज्य सरकार से यह जानना चाहा है कि रोक के बावजूद किस प्रकार से अवैध तरीके से बालू का उत्खनन किया जा रहा है और बालू माफियाओं के विरुद्ध अबतक क्या कार्रवाई की गयी है. चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन एवं जस्टिस डाॅ अनिल कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने रोशन कुमार की ओर से दायर लोकहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए उक्त निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement