Advertisement
सेकेंड पेपर होगा ऑब्जेक्टिव
13 अगस्त को होगी मुख्य परीक्षा पटना : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए मुख्य परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा का प्रथम पेपर तो सब्जेक्टिव होगा, पर द्वितीय पेपर में आॅब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मुख्य परीक्षा पैटर्न में सोमवार को बदलाव किया […]
13 अगस्त को होगी मुख्य परीक्षा
पटना : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए मुख्य परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा का प्रथम पेपर तो सब्जेक्टिव होगा, पर द्वितीय पेपर में आॅब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मुख्य परीक्षा पैटर्न में सोमवार को बदलाव किया है.
समिति के अनुसार पहली पाली में फर्स्ट पेपर का आयोजन होगा. इसमें 100 अंकों के गणित तथा 50 अंकों के बौद्धिक क्षमता से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
परीक्षा 150 अंकों की होगी. 100 अंक की गणित की परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. लेकिन 50 अंकों की बौद्धिक क्षमता संबंधित प्रश्न आॅब्जेक्टिव टाइप होंगे. द्वितीय पाली में सेकेंड पेपर पूरी तरह से आॅब्जेक्टिव टाइप होगा. ज्ञात हो कि 2016 तक सिमुलतला प्रवेश परीक्षा की मुख्य परीक्षा पूरी तरह से सब्जेक्टिव ही होती थी.
1906 परीक्षार्थी होंगे शामिल : मुख्य परीक्षा में प्रदेश भर से 1906 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दो पाली में परीक्षा ली जायेगी. प्रथम पाली 10 बजे से 12.50 बजे तक आयोजित होगी. वहीं द्वितीय पाली दो बजे से 4.50 बजे तक आयोजित होगी.
द्वितीय पाली में 40-40 अंकों की हिंदी और अंगरेजी की परीक्षा होगी. इसके अलावा 30 अंकों की सामाजिक विज्ञान और 40 अंकाें की विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. ज्ञात हो कि मुख्य परीक्षा 13 अगस्त को ली जायेगी. परीक्षा में 6ठी, 7वीं और 9वीं के परीक्षार्थी शामिल होंगेे. प्रारंभिक परीक्षा में 19 हजार के लगभग परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement