12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलेगी पटना साहिब स्टेशन की सूरत

पटना सिटी : पटना साहिब स्टेशन के विकास की योजना बनाने आये हैं. व्यवस्था सुधारना है. यात्रियों को सुविधा देनी है. यह बात शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे , हाजीपुर के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने कही. श्री कुमार पटना साहिब व गुलजारबाग स्टेशन का निरीक्षण करने अधिकारियों के साथ पहुंचे थे. निरीक्षण से पहले श्री […]

पटना सिटी : पटना साहिब स्टेशन के विकास की योजना बनाने आये हैं. व्यवस्था सुधारना है. यात्रियों को सुविधा देनी है. यह बात शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे , हाजीपुर के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने कही. श्री कुमार पटना साहिब व गुलजारबाग स्टेशन का निरीक्षण करने अधिकारियों के साथ पहुंचे थे.

निरीक्षण से पहले श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकने पहुंचे महाप्रबंधक को दरबार साहिब में आशीषस्वरूप सिरोपा दिया गया. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रो रणजीत सिंह गांधी, वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत , कनीय उपाध्यक्ष महाराजा सिंह सोनू व नितिन व्यास ने किया.

तख्त साहिब के गाइड राम रत्न सिंह अकेला ने तख्त के इतिहास से अवगत कराया. जीएम के साथ पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दीपक छाबड़ा, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक ललन मोहन झा व वरीय मंडल वाणिज्य अरविंद कुमार रजक समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

* मांगों का ज्ञापन सौंपा
तख्त साहिब में ही प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने सिख संगत को सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें तख्त साहिब परिसर में गाड़ियों की पूछताछ के लिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग स्थापित करने, कोलकाता- नागलडैम एक्सप्रेस, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, वैद्यनाथ एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, पूर्व एक्सप्रेस , गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव पटना साहिब स्टेशन पर करने , तख्त साहिब स्थित टिकट आरक्षण काउंटर रविवार को भी खोलने व पटना -पुणो एक्सप्रेस को पटना साहिब से चलाने समेत अन्य मांगें शामिल हैं.

पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लेने आये महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को उपलब्ध होनेवाली सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. साथ ही स्टेशन के बाहर की सड़क निर्माण कराने, स्टेशन को नया लुक देने, प्रतीक्षालय व पेयजल समेत अन्य सुविधा का निर्देश अधिकारियों को दिया. निरीक्षण के दौरान महिला व विकलांग के टिकट काउंटरों में भी बदलाव का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान यात्रियों को उपलब्ध हो रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें