19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन के टूटने के बाद सुरक्षा में 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात

इंतजाम. राजनीतिक सरगर्मी को देखते हुए छह अतिरिक्त डीएसपी तैनात पटना : महागठबंधन के टूटने के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में जमकर हंगामा किया. सारण, वैशाली के हाजीपुर, बेगूसराय और समस्तीपुर में अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा हंगामा हुआ. पटना में भी राजद कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला दहन किया. हालांकि, सभी […]

इंतजाम. राजनीतिक सरगर्मी को देखते हुए छह अतिरिक्त डीएसपी तैनात
पटना : महागठबंधन के टूटने के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में जमकर हंगामा किया. सारण, वैशाली के हाजीपुर, बेगूसराय और समस्तीपुर में अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा हंगामा हुआ. पटना में भी राजद कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला दहन किया. हालांकि, सभी स्थानों पर हंगामा के दौरान पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से काम किया और कुछ ही घंटों में जाम को समाप्त कर दिया. राजनीतिक सरगर्मी और हंगामे को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने पटना में सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए खासतौर से इंतजाम किया है. पटना में छह अतिरिक्त डीएसपी और 500 की संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं.
सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है, ताकि किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकें. पटना के अलावा सारण और वैशाली जिले में भी अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिये गये हैं. इन दोनों जिलों में गुरुवार के हंगामा को देखते हुए संबंधित एसपी को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए खासतौर से निर्देश दिये गये हैं. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को सख्त निर्देश दिया है कि वह हंगामा करने वाले असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए बेहद सख्त कदम उठाये. महागठबंधन टूटने और जोडीयू के भाजपा से मिलने की खबर के बाद सारण जिले में सबसे ज्यादा हंगामा हुआ. राजद समर्थकों ने एसपी तक पर पथराव किया. सारण-पटना एनएच पर मौजूद पुल को हंगामा करने वालों ने घंटों जाम रखा. वहीं, बेगूसराय में बरौनी थर्मल पावर स्टेशन के पास एनएच को जाम कर दिया गया.
आज चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच विशेष सत्र
विधानसभा का विशेष सत्र शुक्रवार को बुलाया गया है, जिसमें एनडीए की नयी सरकार अपना बहुमत साबित करेगी. इसके मद्देनजर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. विस के आसपास के 500 मीटर के इलाके में धारा 144 लागू रहेगी. प्रदर्शन और हंगामा नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान होगा. साथ ही विधानसभा के अंदर भी सत्र के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. राजद विधायकों को उत्पात करने से रोकने के लिए सभी स्तर पर तैयारी है.
डीएम व एसएसपी ने िवधानमंडल परिसर का किया निरीक्षण
पटना. डीएम एसके अग्रवाल ने शुक्रवार से शुरू होनेवाले विधानमंडल के विशेष सत्र के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की संयुक्त ब्रीफिंग की. विधानसभा कैंपस में गुरुवार को आयोजित ब्रीफिंग में डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को शुक्रवार की सुबह आठ बजे से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा है कि विधानसभा परिसर के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा और निषेधाज्ञा के तहत किसी तरह का धरना, प्रदर्शन व जुलूस पर रोक रहेगी. विधानसभा परिसर के अंदर मात्र वैध प्रवेश पास धारक को ही अंदर आने की अनुमति होगी.
वाहनों की गहनता से जांच की जायेगी. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जांच कार्य में बिल्कुल सख्त रहे, लेकिन अपना व्यवहार शालीन रखें. अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था व नगर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सुबह 8.15 बजे सभी प्रतिनियुक्ति स्थल का भ्रमण कर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति के संबंध में प्रतिवेदित करें. डीएम वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज व अन्य पदाधिकारियों के साथ पूरे परिसर और भवन का निरीक्षण किया.
अणे मार्ग पर दिन भर रही पुलिस की तैनाती
पटना : राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश जारी किये गये थे. खास करके गुरुवार का दिन बेहद अहम माना जा रहा था. सड़क जाम, जुलूस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर पटना के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इसमें बोरिंग रोड, डाकबंगला चौराहा, न्यू डाकबंगला चौराहा, कारगिल चौक, हड़ताली मोड़, इनकम टैक्स, राजा बाजार, अणे मार्ग, वीरचंद पटेल पथ पर मौजूद जदयू, राजद व भाजपा पार्टी कार्यालयों के सामने पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
आरजेडी कार्यकर्ताओं की नाराजगी का असर सुबह से ही देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स गाेलंबर पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कारगिल चौक पर आरजेडी और एनसीपी कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला फूंक प्रदर्शन और नारेबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें