पटना : जनतांत्रिक लोकहित पार्टी ने नीतीश कुमार पर बिहार को खत्म करने काआज आरोप लगायाहै. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के राजनीति हालात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य की जनता की जनता को हमेशा ठगने का काम किया है. वे बात नैतिकता की करते हैं, मगर वे कौन सी नैतिकता गढ़ रहे हैं. अगर लालू यादव खराब हैं तो उनके साथ ही बिहार की जनता ने जनादेश दिया था.
जलोपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि नीतीश ने सबकुछ जानते हुए भी उनका हाथ क्यों पकड़ा था. आज लालू यादव को खराब कह रहे हैं, कल भाजपा को कह रहे थे. भाजपा से भी तो अलग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के बाद हुए थे. तब कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, मगर भाजपा के साथ नहीं जाएंगे. तो नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि वे किस मिट्टी में जा रहे हैं. तब भाजपा को सांप्रदायिक बताया था, तो क्या अब वे सांप्रदायिक नहीं हैं. राज्य की जनता जानना चाहती है कि आपकी नैतिकता की परिभाषा क्या है.
श्री कुमार ने सवालकरते हुए कहा कि नीतीश कुमार गांधी के सपने दिखाते हैं. उनकी बात करते हैं. मगर अपनी कुर्सी बचाने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं. उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि राजनीतिक अस्थिरता से राज्य का विकास बाधित होता है. उन्होंने तो अब मैनडेट का भी अपमान करना शुरू कर दिया है. यह बिहार के लिए सहीसंकेत नहीं है. वे बिहार को बर्बाद करने पर तुले हैं.