20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा में विरोध व तनातनी के बीच हटा अतिक्रमण

फतुहा : स्थानीय स्टेशन रोड स्थित नलबंधवा गली के पास शुक्रवार को सीओ संजीव कुमार की देख-रेख में कब्रिस्तान की जमीन के आगे लगायी गयी 30 गुमटियों को बुलडोजर से तहस-नहस कर दिया गया गया. इसमें लाखों की संपत्ति काे नुकसान हुआ है. हालांकि, इस दौरान फुटपाथी दुकानदारों का विरोध व तनातनी का सामना भी […]

फतुहा : स्थानीय स्टेशन रोड स्थित नलबंधवा गली के पास शुक्रवार को सीओ संजीव कुमार की देख-रेख में कब्रिस्तान की जमीन के आगे लगायी गयी 30 गुमटियों को बुलडोजर से तहस-नहस कर दिया गया गया. इसमें लाखों की संपत्ति काे नुकसान हुआ है. हालांकि, इस दौरान फुटपाथी दुकानदारों का विरोध व तनातनी का सामना भी करना पड़ा, प्रशासन के आगे उनकी एक न चली.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को ही सीओ संजीव कुमार सिंह द्वारा गुमटी दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. इसके बावजूद नहीं हटने पर शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ सीओ ने जबरन अतिक्रमण हटा दिया. इस संबंध में सीओ संजीव कुमार ने बताया कि हाइकोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. दुकानदारों का कहना था कि 30 वर्षों से इस जगह दुकान लगा कर वे लोग जीवनयापन कर रहे थे. अब उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें