12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 बोतल रॉयल स्टेग की शराब बरामद

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के दुजरा में अहले सुबह टवेरा से 70 रॉयल स्टेग ब्रांड की बोतल को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने टवेरा गाड़ी भी जब्त कर ली है. बताया जाता है कि गश्ती टीम को आते देख टवेरा में सवार दो लोग वहां से निकल भागे और गाड़ी वहीं छोड़ […]

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के दुजरा में अहले सुबह टवेरा से 70 रॉयल स्टेग ब्रांड की बोतल को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने टवेरा गाड़ी भी जब्त कर ली है. बताया जाता है कि गश्ती टीम को आते देख टवेरा में सवार दो लोग वहां से निकल भागे और गाड़ी वहीं छोड़ दी. इसके बाद टीम ने चेकिंग की तो उसमें से शराब की बोतलें मिली. बताया जाता है कि यह शराब की बोतल झारखंड़ से लायी गयी थी और दुजरा में उतारने की तैयारी चल रही थी. पुलिस गाड़ी में मिले कागजात के आधार पर उसके मालिक तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है.
150 पाउच के साथ एक गिरफ्तार : पटना. जिला उत्पाद की टीम ने पटना जिले के 805 इलाकों में छापेमारी कर 121 लोगों को शराब पीने व बेचने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गुरुवार को भी गुप्त सूचना के आधार पर सबलपुर टेढ़ीपुल के पास छापेमारी कर अनुज यादव नामक शख्स को 150 पाउच मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
टीम जब पुलिस के साथ पहुंची, तो वहीं से मौजूद कुछ लोग भाग निकले. टीम में शामिल संतोष कुमार श्रीवास्तव व विजय कुमार ने बताया कि अनुज यादव को पूर्व में भी विदेशी शराब बेचते हुए पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट में अब पूर्व की गिरफ्तारी को भी दर्शाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें