Advertisement
मास्टर जी के कुत्ते करते हैं गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को परेशान
पटना : अरे भागो, देखो मैडम रागिनी (परिवर्तित नाम) का कुत्ता इधर आ रहा है. मुझे कुत्तों से डर लगता है. क्लास में घुस गया, तो मैं क्लास छोड़ कर भाग जाऊंगी. कुछ ऐसी परेशानी से जूझ रही हैं बांकीपुर गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं. बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में छात्राएं टीचर से नहीं टीचर्स के पालतू […]
पटना : अरे भागो, देखो मैडम रागिनी (परिवर्तित नाम) का कुत्ता इधर आ रहा है. मुझे कुत्तों से डर लगता है. क्लास में घुस गया, तो मैं क्लास छोड़ कर भाग जाऊंगी.
कुछ ऐसी परेशानी से जूझ रही हैं बांकीपुर गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं. बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में छात्राएं टीचर से नहीं टीचर्स के पालतू कुत्तों से डरी रहती हैं. कुत्तों से परेशान छात्राएं कई बार प्राचार्य से शिकायत भी कर चुकी हैं. ज्ञात हो कि स्कूल परिसर में कुछ टीचर्स के क्वार्टर भी हैं. इनमें रह रहीं कई टीचर्स ने कुत्ते पाल रखे हैं. कुत्ते स्कूल परिसर के साथ क्लास रूम में भी घूमते रहते हैं.
अकेले नहीं निकलती हैं छात्राएं : कहीं कुत्ता काट न ले, इस डर से छात्राएं अकेले क्लास रूम से बाहर नहीं निकलती हैं. नाम न छापने की शर्त पर एक छात्रा ने बताया कि अकेले रहने पर कुत्ता पीछे दौड़ने लगता है.
इससे बहुत डर लगता है कि कहीं काट न ले. टॉयलेट जाना होता है, तो भी कई लड़कियां एक साथ जाती हैं. स्कूल के सफाईकर्मी भी कुत्तों से परेशान हैं. कुत्ते जहां-तहां क्लास में गंदगी फैला देते हैं. कुत्तों से परेशान खुद प्राचार्य इसकी शिकायत डीइओ से करना चाहती हैं. लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी टीचर्स को मिलती है, सभी टीचर्स चेंबर में घुस कर धरने पर बैठ जाती हैं.
नहीं मिली है शिकायत
स्कूल की तरफ से शिकायत नहीं मिली है. अगर स्कूल परिसर में टीचर्स इस तरह का काम करती हैं, तो गलत है.
डाॅ अशोक कुमार, डीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement