12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने पैसे से एडमिशन लेंगे छात्र, रिइम्बर्स करेगी सरकार

आदेश. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से किया जायेगा भुगतान पटना : प्रदेश के 12वीं पास छात्र-छात्राएं जो किसी संस्थान में अपने पैसे से एडमिशन लेते हैं, उन्हें राज्य सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये उस राशि का भुगतान करायेगी. ऐसे मामलों में रिइम्बर्स करने का निर्देश शिक्षा विभाग ने बैंकों को दिया है. विभाग […]

आदेश. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से किया जायेगा भुगतान
पटना : प्रदेश के 12वीं पास छात्र-छात्राएं जो किसी संस्थान में अपने पैसे से एडमिशन लेते हैं, उन्हें राज्य सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये उस राशि का भुगतान करायेगी. ऐसे मामलों में रिइम्बर्स करने का निर्देश शिक्षा विभाग ने बैंकों को दिया है. विभाग ने यह निर्णय किसी संस्थान या कोर्स के लिए छात्र-छात्राओं का चयन होने के बाद उसे एक समय सीमा के अंदर नामांकन लेना होता है, इसलिए लिया है.
कई जगहों पर छात्र-छात्राओं का चयन होने के बाद स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए प्रक्रिया पूरी भी नहीं हो पाती है. ऐसे में सरकार ने बैंकों को निर्देश दिया है कि जिन छात्रों का चयन दूसरे संस्थानों व कॉलेजों में होता है और वे वहां अपने पैसे से नामांकन ले लेते हैं, साथ ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन भी करते हैं तो उन्हें एडमिशन में लगायी गयी राशि का भुगतान किया जायेगा.
इसके बाद अगले सत्रों में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की राशि सीधे संस्थान व कॉलेजों के खाते में जायेगी. वहीं, टेक्निकल व प्रोफेशनल कोर्स में नामांकन लेने वाले वैसे छात्र-छात्राएं जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 4.50 लाख रुपये से कम है, उन्हें केंद्र सरकार से सब्सिडी दी जायेगी.
ऐसे में वर्तमान में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने वाले ऐसे छात्र जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 4.50 लाख से कम है तो उन्हें ऋण की 60 फीसदी राशि की सब्सिडी भी मिल सकेगी.
इसे वे अपने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लोन में जमा कर सकेंगे. वर्तमान में राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नामांकन चल रहा है. साथ ही राज्य के अंदर-बाहर इंजीनियरिंग-मेडिकल, पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसका लाभ 12वीं पास छात्र-छात्राओं को तकनीकी, प्रोफेशनल समेत सामान्य कोर्स के लिए भी दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें