Advertisement
ट्रक ने ली साइकिल सवार की जान
बाढ़ : थाने के मलाही गांव के सामने एनएच पर सोमवार की शाम करीब चार बजे साइकिल से जा रहे 40 वर्षीय दुकानदार राम प्रताप यादव को बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दुकानदार की मौत हो गयी. उसकी पहचान जेब में रखे हुए वोटर कार्ड से हुई. इस घटना के बाद […]
बाढ़ : थाने के मलाही गांव के सामने एनएच पर सोमवार की शाम करीब चार बजे साइकिल से जा रहे 40 वर्षीय दुकानदार राम प्रताप यादव को बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दुकानदार की मौत हो गयी. उसकी पहचान जेब में रखे हुए वोटर कार्ड से हुई.
इस घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने शव को एनएच पर रखकर जाम कर दिया. जाम करीब तीन घंटे तक लगा रहा. इस संबंध में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार टाल क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी परचून दुकानदार बाढ़ बाजार में समान खरीद कर साइकिल पर लाद कर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान जब वह प्रखंड कार्यालय के आगे मंदिर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उसके साइकिल में ठोकर मार दी, जिससे वह नीचे सड़क पर गिर पड़ा.
दुकानदार के शरीर पर पहिया चढ़ाते हुए चालक ट्रक लेकर भागने में सफल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दुकानदार की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर थानाध्यक्ष तथा सीओ सहित पुलिस कर्मी पहुंचे. अधिकारियों ने मुआवजा देने का भरोसा दिया. तब जाकर जाम समाप्त किया गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एनएच के दोनों किनारे के फ्लैक गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं. इस कारण आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. कई बार गड्ढे को मिट्टी से भरने की मांग की, लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया. लिहाजा लगातार सड़क हादसे में मौत का सिलसिला चलता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement