Advertisement
प्रसनजीत दो दिनों के रिमांड पर, गोपनीय जगह रखा
पटना पुलिस के साथ खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी कर रहे पूछताछ पटना : जालसाज प्रसनजीत को पटना पुलिस की टीम बेऊर जेल से सुबह आठ बजे लेकर चली गयी और उससे पूछताछ की जा रही है. उसे दो दिनों के रिमांड पर लाया गया है. प्रसनजीत को फिलहाल पटना पुलिस ने गोपनीय स्थान पर […]
पटना पुलिस के साथ खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी कर रहे पूछताछ
पटना : जालसाज प्रसनजीत को पटना पुलिस की टीम बेऊर जेल से सुबह आठ बजे लेकर चली गयी और उससे पूछताछ की जा रही है. उसे दो दिनों के रिमांड पर लाया गया है. प्रसनजीत को फिलहाल पटना पुलिस ने गोपनीय स्थान पर रखा है. पूछताछ में पटना पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग की टीम भी शामिल है. प्रसनजीत के पास से दो पासपोर्ट बरामद हुए थे और वह उन पासपोर्ट की मदद से साइप्रस, तुर्की, जोर्डन, मालटा आदि देशों का भ्रमण कर चुका है. इन देशों के भ्रमण व दो पासपोर्ट बरामदगी के पास उसकी भूमिका को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ की जा रही है.
पटना पुलिस या खुफिया एजेंसी यह बात जानना चाहती है कि उसका कनेक्शन किसी आतंकी संगठन से तो नहीं है? हालांकि उससे पूछताछ व मिले दस्तावेज से इस बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है कि वह किसी आतंकी संगठन से जुड़ा है. उसका मूल काम फर्जी दस्तावेज तैयार करना और क्लोन चेक के आधार पर दूसरे के एकाउंट से पैसे निकालना ही है. रविवार को भी उससे जब पुलिस टीम ने पूछताछ की तो उसने बस एक ही रट लगायी कि उसका पहला पासपोर्ट गुम हो गया था और इसके बाद उसने दूसरा पासपोर्ट बनवा लिया था.
हालांकि पुलिस टीम ने उससे यह पूछा कि जब उसका पहला पासपोर्ट गुम हुआ तो उसने किसी थाने में सनहा तो कराया ही होगा. उसने बताया कि गर्दनीबाग थाने में ही सनहा दर्ज कराया था. लेकिन किस वर्ष या माह में सनहा दर्ज कराया गया, तो वह बता नहीं पाया. लेकिन उसने टीम के समक्ष यह बात स्वीकार कर लिया कि उसने दूसरा पासपोर्ट जब बनवाया था तो इस बात का जिक्र नहीं किया था कि उसके पास पहले से ही एक और पासपोर्ट है, जो गुम हो गया है. हालांकि टीम को उसकी बात नहीं पच रही है और पूछताछ में जुटी हैं.
कइयों का बना चुका है फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस
उसके पास से बरामद मुहर के संबंध में पूछे जाने पर उसने बताया कि वह सरकारी दस्तावेज आसानी से तैयार कर देता था. कई राज्यों के परिवहन अधिकारी का भी मुहर उसके पास मिला है. उसने जानकारी दी कि उसने कइयों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया है और उसके पास से बरामद ड्राइविंग लाइसेंस भी फर्जी है. उनकी मदद से वह होटलों में आसानी से कमरा ले लेता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement