13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया हंगामा मुखियापति पर प्राथमिकी

दुल्हिनबाजार : काब पंचायत के मुखियापति के द्वारा रविवार की शाम प्रखंड क्षेत्र के काब गांव के दलित टोली स्थित प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी तोड़वाते देख ग्रामीणों ने हंगामा किया. वहीं, विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने मुखियापति के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार काब पंचायत के मुखियापति सुनील राम के […]

दुल्हिनबाजार : काब पंचायत के मुखियापति के द्वारा रविवार की शाम प्रखंड क्षेत्र के काब गांव के दलित टोली स्थित प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी तोड़वाते देख ग्रामीणों ने हंगामा किया. वहीं, विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने मुखियापति के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार काब पंचायत के मुखियापति सुनील राम के द्वारा रविवार की शाम काब गांव के दलित टोली स्थित प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी तोड़वायी जा रही थी, जिसे देख काब गांव के सिंधु सिंह, बुटन तिवारी, जितेंद्र कुमार व सुड्डू कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने मुखियापति के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होते देख चहारदीवारी तोड़ रहे मजदूर भाग निकले. हंगामा कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि मुखियापति चहारदीवारी तोड़वा कर उन ईंटों से सड़क निर्माण करवाना चाहते हैं. उसी बीच किसी ने मोबाइल के द्वारा विद्यालय के प्रधान शिक्षक सत्येंद्र त्रिपाठी को सूचित किया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने तोड़ी गयीचहारदीवारी के भाग को देख कर रानीतालाब थाने गये. जहां उन्होंने मुखियापति सुनील राम के खिलाफ विद्यालय की चहारदीवारी तोड़वानेका आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. इस बाबत पूछे जाने पर मुखियापति सुनील राम ने बताया कि मुझ पर लगाये गये सारे आरोप गलत हैं.
उन्होंने बताया कि चहारदीवारी कमजोर बनायी गयी थी, जो अपने आप गिर गयी है. वहीं, रानीतालाब पुलिस ने बताया कि काब गांव के दलित टोली स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक सत्येंद्र त्रिपाठी ने काब पंचायत के मुखियापति सुनील राम के द्वारा विद्यालय की चहारदीवारी तोड़वाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें