12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6088 को मिली सफलता 26 से होगी काउंसेलिंग

बीसीइसीइ इंजीनियरिंग व एग्रीकल्चर का रिजल्ट घोषित पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) 2017 का इंजीनियरिंग (पीसीएम), व्यावसायिक स्नातक (पीसीबी) और एग्रीकल्चर (सीबीए) के रिजल्ट की घोषणा रविवार को शाम में कर दी गयी है. रिजल्ट को बीसीइसीइ ने वेबसाइट पर डाल दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं. […]

बीसीइसीइ इंजीनियरिंग व एग्रीकल्चर का रिजल्ट घोषित
पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) 2017 का इंजीनियरिंग (पीसीएम), व्यावसायिक स्नातक (पीसीबी) और एग्रीकल्चर (सीबीए) के रिजल्ट की घोषणा रविवार को शाम में कर दी गयी है. रिजल्ट को बीसीइसीइ ने वेबसाइट पर डाल दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं. पीसीएम ग्रुप के लिए पांच हजार उम्मीदवार को सफलता मिली है. वहीं पीसीबी ग्रुप यानी फार्मेसी, वेटनरी, फिजियोथेरेपी, ऑकुपेशनल थेरेपी, आयुर्वेदिक, होमियोपैथी में 856 उम्मीदवार सफल हुए है. इसके अलावा सीबीए ग्रुप में 232 उम्मीदवार को सफलता मिली है. बीसीइसीइ ने 18 जून को परीक्षा आयोजित की थी.
26 से इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए शुरू होगी काउंसेलिंग
रिजल्ट निकलने के साथ ही काउंसेलिंग की भी तिथि घोषित कर दी गयी है. बीसीइसीइ की मानें तो अभी इंजीनियरिंग काॅलेज के लिए काउंसेलिंग 26 जुलाई से शुरू होगी. पीसीबी और सीबीए के लिए काउंसेलिंग की तिथि बाद में घोषित की जायेगी. इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए काउंसेलिंग 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से शुरू की जायेगी. हर दिन हर केटेगरी की काउंसेलिंग होगी. काउंसेलिंग 26 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगी.
बीसीइसीइ इंजीनियरिंग में स्टेट टॉपर
अभ्यर्थी का नाम – केटेगरी – मार्क्स – जनरल रैंक
आशीष कुमार, लखीसराय – इबी – 608 – एक
वैश्नवी झा, भागलपुर – जेनरल – 567 – दो
चंदन कुमार, दरभंगा – इबी – 489 – तीन
अमित कुमार, बोकारो – बीसी – 486 – चार
अमृत राज, पश्चिम चंपारण – बीसी – 484 – पांचवां
बीसीइसीइ मेडिकल में स्टेट टॉपर
अभ्यर्थी का नाम – केटेगरी – मार्क्स – जनरल रैंक
राजेश कुमार, बेगूसराय – जेनरल – 731 – एक
मो. अजाज, अररिया – बीसी – 714 – दो
कौशल किशोर, पूर्वी चंपारण – बीसी – 709 – तीन
कुमार केशव, सीतामढ़ी – जनरल – 688 – चार
बबीता कुमारी, सारण – बीसी – 667 – पांचवां
बीसीइसीइ एग्रीकल्चर में स्टेट टॉपर
अभ्यर्थी का नाम – केटेगरी – मार्क्स – जनरल रैंक
रेखा कुमारी, बक्सर – बीसी – 370 – एक
फैज कमौर, पटना – जनरल – 358 – दो
रूपाली कुमारी, सीतामढ़ी – जनरल – 334 – तीन
रजनी कुमारी, सीतामढ़ी – बीसी – 315 – चार
चंदन कुमार ठाकुर, पश्चिम चंपारण – बीसी – 286 – पांचवां
इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार को ये लाना है जरूरी
– इंटर का ऑरिजनल एडमिट कार्ड, मार्क्सशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट
– मैट्रिक का ऑरिजनल एडमिट कार्ड, मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट
– बीसीइसीइ परीक्षा का ऑरिजनल एडमिट कार्ड
– बीसीइसीइ के एडमिट कार्ड में जो फोटोग्राफ हो, वहीं फोटोग्राफ की छह कॉपी
– ऑरिजनल जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमााण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र
– आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार प्रमाण पत्र पर संबंधित जिले के डीएम और एसडीओ का फॉरवार्ड करवायेंगे
कोट
रिजल्ट की घोषणा कर दी गयी है. अभी इंजीनियरिंग वालों की काउंसेलिंग 26 जुलाई से शुरू की जायेगी. इसके बाद एग्रीकल्चर की काउंसेलिंग शुरू होगी. काउंसेलिंग में सारे कागजात लेकर आना है. कागजात नहीं होने पर काउंसेलिंग कैंसिल हो सकती है.
अनिल सिन्हा, ओएसडी, बीसीइसीइ \

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें