दरअसल पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर, हनुमान नगर का रहनेवाला प्रमोद कुमार बुद्धा कॉलोनी में शैल विला अपार्टमेंट में गार्ड का काम करता था. इस अपार्टमेंट में कुल 22 फ्लैट हैं. प्रमोद यहां देखभाल करता है. दो दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर गया था. इस दौरान उसने अपने बेटे को अपार्टमेंट में बुला लिया था. उसने कहा था कि जब तक वह घर से नहीं आता है, तब तक वह अपार्टमेंट की सुरक्षा का ध्यान दे. इस बीच शनिवार की सुबह मोहित लिफ्ट के पास गया और स्विच को दबा दिया.
इस दौरान लिफ्ट नीचे की तरफ आ रहा था. इस बात से मोहित अनजान था. वह लिफ्ट के डोर में बने होल के रास्ते सिर डाल कर अंदर झांक रहा था. इस दौरान लिफ्ट मशीन नीचे आयी और उसके सिर पर गिर गयी. इस दौरान उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया. लिफ्ट में पूरा खून फैल गया. फिर मोहित के चिल्लाने पर नीचे मौजूद सारे लोग वहां पहुंचे, तो उसे निकाले. फिर उसे तत्काल पीएमसीएच ले जाया गया. पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके घरवालों को सूचना दी. घरवाले पीएमसीएच में पहुंच गये हैं. उसका इलाज जारी है.