13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में पुलिस गश्त, फिर भी पहुंच रही शराब की खेप

पटना : सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद आरपीएफ व जीआरपी जवानों की संयुक्त टीम गठित की गयी. सिविल ड्रेस में भी ट्रेनों में जवान तैनात किये गये. इतना ही नहीं, झारखंड व पश्चिम बंगाल से आने वाली ट्रेनों में विशेष गश्ती टीम तैनात की गयी. पटना रेल जिला क्षेत्र के बड़े-बड़े स्टेशनों […]

पटना : सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद आरपीएफ व जीआरपी जवानों की संयुक्त टीम गठित की गयी. सिविल ड्रेस में भी ट्रेनों में जवान तैनात किये गये. इतना ही नहीं, झारखंड व पश्चिम बंगाल से आने वाली ट्रेनों में विशेष गश्ती टीम तैनात की गयी. पटना रेल जिला क्षेत्र के बड़े-बड़े स्टेशनों पर लगातार छापेमारी भी जारी है, ताकि शराब की खेप पटना तक नहीं पहुंचे. लेकिन, स्थिति यह है कि धड़ल्ले से शराब की खेप पटना पहुंच रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले छह माह में सिर्फ जंकशन जीआरपी में 135 प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें सौ से अधिक अभियुक्त जेल भेजे गये हैं.
पड़ोसी राज्यों से आने वाली ट्रेनों से मिले अधिक शराब : पड़ोसी राज्य झारखंड से आने वाली जनशताब्दी, हटिया-पटना और गंगा-दामोदर के साथ साथ हावड़ा से आने वाली हावड़ा-राजेंद्र नगर, कूंभ, विभूति, अमृतसर मेल आदि ट्रेन शामिल हैं. इन ट्रेनों से जंकशन पर सबसे अधिक शराब बरामद किया गया. इन ट्रेनों से सिर्फ विदेशी ही नहीं, बल्कि देसी शराब की खेप भी बरामद की गयी है.
आउटर पर भी उतारी जाती है शराब की खेप : शराब तस्कर ट्रेनों के माध्यम से बड़ी मात्रा में देसी व विदेशी शराब की खेप पटना ला रहे हैं. तस्कर एक बैग में नहीं, बल्कि चार-पांच बैग में देसी शराब के पाउच भर कर लाते है, लेकिन बैग के पास बैठते नहीं है. इससे ये पकड़ में नहीं आते और जीआरपी शराब बरामद कर सिर्फ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करती है.
इतना ही नहीं, शराब की खेप को स्टेशन के आउटर पर रोक बैग गिरा कर उसे गंतव्य तक ले जाया जाता है. इसकी भनक लगने पर शुरुआती दिनों में आउटर के आस-पास पुलिस की तैनाती की गयी थी, लेकिन अब वहां से कोई पुलिस जवान नहीं रहता है.
पड़ोसी राज्यों से आने वाले ट्रेनों पर नजर : जितेंद्र मिश्र रेल एसपी ने कहा िक शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर जगह-जगह चेकिंग और छापेमारी की जा रही है और खास कर पश्चिम बंगाल व झारखंड से आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखा जा रहा है. हाल ही में जंकशन पर भी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार भी किये गये हैं.
बाढ़ : रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बुधवार की देर रात नशे में धुत दो लोगों को हंगामा करते हुए पुलिस ने पकड़ा है. इनकी पहचान बाढ़ थाने के मसुदविगहा मोहल्ला निवासी राकेश सिंह 40 वर्ष तथा काजीचक मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश 60 वर्ष के रूप में हुई है. रेल थानाध्यक्ष सुरेश राम ने बताया कि दोनों आरोपितों को मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में कराने के बाद जेल भेज दिया गया है.
हावड़ा-लखनऊ एक्सप्रेस से शराब बरामद : बख्तियारपुर. रेल पुलिस ने हावड़ा-लखनऊ एक्सप्रेस की जेनरल बोगी से 48 पाउच देसी शराब बरामद की. शराब की बरामदगी ट्रेनों के नियमित जांच के दौरान हुई. रेल थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि कारोबारी की पहचान नहीं हो सकी है.
शराब पीकर हंगामा मचा रहा युवक गिरफ्तार : मसौढ़ी. पुनपुन थाना के पोठही स्थित सूर्य मंदिर के पास बीते बुधवार की रात शराब पीकर हंगामा मचा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मेडिकल जांच कराने के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया . थानाध्यक्ष आलोक कुमार नेबताया कि सूर्य मंदिर के पास शराब पीकर पटना के राजवंशी नगर में रहनेवाला रामू महतो हंगामा कर रहा था. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
मोकामा में 1221 पाउच शराब बरामद : मोकामा. मोकामा थाना के शिवनार में गुरुवार को वाहन जांच के दौरान शराब की खेप बरामद हुई. करोबारी बैग में 1221 पाउच देसी , आठ बोतल अंगरेजी शराब और एक बीयर की बोतल ले जा रहे थे. पुलिस को देख कर शराब से भरा बैग छोड़ कर कारोबारी फरार हो गये. शराब झारखंड निर्मित है. पुलिस अज्ञात पर एफआइआर दर्ज कर छानबीन कर रही है.
तीन घरों से छह लीटर दारू व तीन डिब्बा महुआ बरामद
मसौढ़ी. स्थानीय पुलिस ने बीते बुधवार की शाम गंगाचक बंगला बाजार गांव में छापेमारी कर तीन घरों से छह लीटर दारू व तीन डिब्बा महुआ बरामद किया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने की भनक पाकर तीनों धंधेबाज मौके से फरार हो गये .इस संबंध में पुलिस ने अपने बयान पर गंगाचक बंगला बाजार के जामुन मांझी, बालेश्वर मांझी व जयप्रकाश मांझी के खिला
शराब जब्त, दो गिरफ्तार
पटना सिटी : खाजेकलां थाना पुलिस ने देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि दमराही घाट निवासी मुकेश चौधरी को 73 पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
इधर, मालसलामी थाना पुलिस ने मथनी तल से कल्लू सहनी को 12 पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.वहीं, बुधवार को खाजेकलां थाना पुलिस ने सीढ़ी घाट से 400 पाउच देसी शराब व दस बोतल विदेशी शराब के साथ हिरासत में लिये गये कुंभ राय को पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें