17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 8 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार, 5 सितंबर को नये राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

पटना : बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2016मिलेगा. पांच सितंबर को राष्ट्रपति भवन में नये राष्ट्रपति इन्हें सम्मानित करेंगे. हाइ व प्लस टू स्कूल के तीन और प्राथमिक स्कूलों के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. शिक्षकों के राष्ट्रपति सम्मान को लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने मानव संसाधन […]

पटना : बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2016मिलेगा. पांच सितंबर को राष्ट्रपति भवन में नये राष्ट्रपति इन्हें सम्मानित करेंगे. हाइ व प्लस टू स्कूल के तीन और प्राथमिक स्कूलों के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. शिक्षकों के राष्ट्रपति सम्मान को लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा व साक्षरता मिशन के निदेशक जी विजया भास्कर को आठ शिक्षकों के नामों की सूची राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेज दिया है.

प्रारंभिक स्कूलों के सम्मानित होने वाले शिक्षक

विजेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक, आदर्श मध्य विद्यालय बड़हरा कोठी, पूर्णिया
हेमंत कुमार, सहायक शिक्षक, राजकीय मध्य विद्यालय जितवारपुर, मधुबनी
ज्ञानवर्द्धन कंठ, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय भव प्रसाद डुमरा, सीतामढ़ी
रमाशंकर गिरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक, राजकीयकृत विपीन मध्य विद्यालय, बेतिया, पश्चिम चंपारण
डॉ उत्तिमा केसरी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका, मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय सदर पूर्व, पूर्णिया

हाइ-प्लस टू स्कूल के सम्मानित होने वाले शिक्षक

नंदकिशोर सिंह, प्रधानाध्यापक, फिलिप उच्च विद्यालय, बरियारपुर, मुंगेर
डॉ सविता रंजन, सहायक शिक्षिका, प्लस टू ब्रज बिहारी स्मारक उच्च विद्यालय, पूर्णिया
काशीनाथ त्रिपाठी, प्रभारी प्रधानाध्यापक, बलदेव अयोध्या अतीम प्रवेशिका प्लस टू विद्यालय, बाराचकिया, पूर्वी चंपारण

सम्मान के रूप में सिल्वर मेडल, 50 हजार का चेक व प्रशस्तिपत्र मिलेगा

सम्मान के रूप में इन्हें एक सिल्वर मेडल, 50 हजार का चेक, प्रशस्तिपत्र और शाल दिया जायेगा. राष्ट्रपति से सम्मान पाने के बाद इन शिक्षकों को राज्य सरकार भी सम्मानित करेगी. सरकार इन्हें 30 हजार नकद, प्रशस्तिपत्र और शील्ड देकर सम्मानित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें