पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि एक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन और एक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 15 जुलाई से सात अगस्त तक सप्ताह में दो दिन चलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 03575/03576 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 10 जुलाई से सात अगस्त के बीच सप्ताह में एक दिन सोमवार को चलायी जायेगी.