19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाथालय, रेलवे स्टेशन व मंदिरों के पास लगेंगे पालना

योजना : अनाथ बच्चों को मिलेगा सहारा पटना : अनाथ और बेसहारा नवजात बच्चों का जीवन सुरक्षित करने के लिए अनाथालयों, पुलिस स्टेशनों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों और मंदिरों में अब पालना रखा जायेगा, ताकि गरीब या अविवाहित महिलाएं विपरीत परिस्थिति में झाड़ियों या कूड़े कचरे में बच्चों को न फेंक कर उन्हें पालना में सुरक्षित […]

योजना : अनाथ बच्चों को मिलेगा सहारा
पटना : अनाथ और बेसहारा नवजात बच्चों का जीवन सुरक्षित करने के लिए अनाथालयों, पुलिस स्टेशनों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों और मंदिरों में अब पालना रखा जायेगा, ताकि गरीब या अविवाहित महिलाएं विपरीत परिस्थिति में झाड़ियों या कूड़े कचरे में बच्चों को न फेंक कर उन्हें पालना में सुरक्षित रख कर जा सकें. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक अब राज्य दत्तक संसाधन केंद्र की ओर से बच्चों काे सुरक्षित करने के लिए जगह-जगह पालना लगाया जायेगा. इससे वैसे लोगों को मदद मिलेगी जो बच्चा गोद लेना चाहते हैं.
गोद लेने की प्रक्रिया में आयेगी तेजी : मंत्रालय की ओर से गोद लेने की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से उस दिशा में काम किया जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक बच्चों को गोद लेने के लिए देश में करीब 14 हजार माता-पिता मंत्रालय के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, लेकिन गोद लिये जाने वाले बच्चों की संख्या कम होने से सभी की इच्छा पूरी नहीं हो रही है. अभिभावकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
वर्तमान में दो जगहों पर है पालना : राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन केंद्र के विवेक कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिले में दो जगहों दानापुर स्टेशन और फ्रेजर रोड स्थित अनाथालय में पालना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में कुल 90 बच्चे गोद लिये गये हैं.
इनमें 75 लड़कियां और 15 लड़के हैं. इनमें विदेश गोद लिये जाने वाले बच्चों की संख्या 14 है. लगभग 21 जिले में गोद लेने वाली एजेंसी काम कर रही है. प्रत्येक एजेंसी में 15 से 20 बच्चे भी रह रहे हैं. इनमें कुछ ऐसे बच्चे भी हैं, जो डिसेबल हैं. जिन्हें लोग गोद लेना पसंद नहीं करते हैं. ज्यादातर वैसे बच्चों का अडॉप्शन दूसरे देशों में होता है. हालांकि उसकी लंबी प्रक्रिया होने के कारण कम ही बच्चे बाहर जा पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें