Advertisement
10 दिन बीते, नहीं खुलीं फाइलें
नगर सरकार. स्थायी समिति सदस्यों के चुनाव पर तकरार पटना : 19 जून को मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ और मेयर पद पर सीता साहू व डिप्टी मेयर पद पर विनय कुमार पप्पू चुने गये. 20 जून को मेयर व डिप्टी मेयर अपने-अपने कार्यालय पहुंच कर पदभार भी ग्रहण किया, लेकिन 10 दिन […]
नगर सरकार. स्थायी समिति सदस्यों के चुनाव पर तकरार
पटना : 19 जून को मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ और मेयर पद पर सीता साहू व डिप्टी मेयर पद पर विनय कुमार पप्पू चुने गये. 20 जून को मेयर व डिप्टी मेयर अपने-अपने कार्यालय पहुंच कर पदभार भी ग्रहण किया, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी जनहित की एक भी फाइलें नहीं खुली हैं और न ही स्थायी समिति की बैठक ही निर्धारित की जा सकी है. हालांकि, मेयर व डिप्टी मेयर दोनों नियमित रूप से अपने-अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन स्थायी समिति सदस्यों को लेकर जनहित के कार्य छोड़ राजनीति शुरू हो गयी है.
चयनित नामों पर विवाद : मेयर सीता साहू ने स्थायी समिति को लेकर सात सदस्यों की सूची नगर सचिव को उपलब्ध करा दी है. चयनित सदस्य शुक्रवार को साढ़े तीन बजे शपथ ग्रहण के साथ पदभार ग्रहण करेंगे. इन चयनित नामों में से तीन नामों पर डिप्टी मेयर को आपत्ति है. लेकिन, मेयर अपने निर्णय से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. समारोह में डिप्टी मेयर हिस्सा नहीं लेंगे.
मॉनसून आने के बावजूद बेफिक्र हैं जनप्रतिनिधि : सूबे में मॉनसून प्रवेश कर गया है. मॉनसून के दौरान जलजमाव की समस्या को लेकर निगम प्रशासन की तैयारियां किसी सेछिपी नहीं हैं. स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक होती, तो उपायों की समीक्षा और पार्षद अपने वार्ड की समस्याएं रखते. इससे समय रहते समस्या का निदान किया जाता, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
शुक्रवार को शपथ ग्रहण
स्थायी समिति सदस्यों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण है. इसके बाद नाला उड़ाही और कचरा उठाव कार्य देखने के लिए भ्रमण करेंगे. इसकी सूचना नगर आयुक्त को दे दी गयी है.
– सीता साहू, मेयर, पटना नगर निगम
स्थायी समिति सदस्यों के जिन नामों पर हमें आपत्ति है. विरोधी गुट के पार्षदों को स्थायी समिति में जगह दी गयी है. इससे बैठक की गोपनीयता खत्म होगी. हमने अपने सुझावों को मेयर के समक्ष रखा है, बाकी करना मेयर को ही है.
-विनय कुमार पप्पू, डिप्टी मेयर, पननि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement