Advertisement
किसान डाटा सेंटर पर लगाये गये चार पंखे
पटना सिटी : खेत-खलिहान व जमीन के नक्शे लेने के लिए सूबे के 20 जिलों में ऑनलाइन नक्शा देने का केंद्र होेने के बाद भी बिहार सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग में दूर-दराज के विभिन्न जिलों से नक्शा लेनेवालों की भीड़ किसान डाटा सेंटर पर जुटती है. नक्शा लेने आये लोगों के लिए सुविधा केंद्र स्थापित करने […]
पटना सिटी : खेत-खलिहान व जमीन के नक्शे लेने के लिए सूबे के 20 जिलों में ऑनलाइन नक्शा देने का केंद्र होेने के बाद भी बिहार सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग में दूर-दराज के विभिन्न जिलों से नक्शा लेनेवालों की भीड़ किसान डाटा सेंटर पर जुटती है. नक्शा लेने आये लोगों के लिए सुविधा केंद्र स्थापित करने की योजना थी. इसके तहत बैठने, पीने का पानी व शेड लगाने का कार्य होना था.
स्थिति यह है कि शेड व पानी की व्यवस्था तो कर दी गयी, लेकिन ऊमस भरी गरमी में पंखा की व्यवस्था नहीं होने से कतार में खड़े लोगों को मुश्किल हो रहा था. इस आशय का खबर प्रभात खबर ने बीते 17 जून के अंक में पेज संख्या आठ पर पांच जिलों में मशीनें खराब, नहीं मिल रही है सुविधा शीर्षक से प्रकाशित किया था.
इसके बाद सर्वेक्षण कार्यालय के अधिकारी जागे और खबर छपने के पांच दिनों के बाद पंखा लगाने का कार्य आरंभ किया गया. मौजूदा समय में चार पंखे शेड के नीचे लगाये गये हैं. संस्थान के उपनिदेशक मो युनूस ने बताया कि नक्शा लेने आनेवालों को हर तरह की सुविधा प्रदान की जायेगी. इसके लिए कार्य कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement