पटना: विशेष राज्य के दर्जे के नये मानदंड तय करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ रघुराम जी राजन की अध्यक्षतावाली विशेष कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को होगी. दिल्ली में वित्त मंत्रलय में शाम चार बजे होनेवाली इस बैठक में अध्यक्ष समेत सभी सदस्य शामिल होंगे. कमेटी में बिहार से आद्री के सदस्य सचिव शैबाल गुप्ता भी सदस्य हैं. कमेटी को 60 दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है. कमेटी को बाहरी विशेषज्ञों की राय लेने का भी अधिकार दिया गया है.
इस बैठक और इसकी रिपोर्ट को लेकर बिहार को काफी उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि यह कमेटी मानव विकास सूचकांक को मुख्य आधार मानते हुए पिछड़ेपन को नये सिरे से परिभाषित करेगी. इसी आधार पर केंद्र सरकार बिहार समेत अन्य पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा देने का निर्णय लेगी. जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि यह बैठक देश के सभी पिछड़े व अविकसित प्रदेशों के लिए महत्वपूर्ण होगी.
खासकर विषमतामूलक नीतियों व संसाधनों के असमान वितरण से उपजी क्षेत्रीय विषमता को दूर करने में इस समिति की रिपोर्ट सहायक होगी. बिहार से अर्थशास्त्री शैबाल गुप्ता के इस कमेटी में शामिल होने से राज्य का पक्ष मजबूती से रखा जायेगा. यह समिति प्रति व्यक्ति आय समेत अन्य सूचकांकों में राष्ट्रीय औसत से पीछे रहे बिहार को आगे लाने की दिशा में काम करेगी. मानव विकास सूचकांकों या ऐतिहासिक पिछड़ेपन को ध्यान में रखते हुए ही कमेटी काम करेगी.