Advertisement
पंचायत के विरोध में हुई फायरिंग, दहशत
बाढ़ : थाने के नीमचक गांव में शनिवार की देर रात को झगड़ा समाप्त करने को लेकर बुलायी गयी पंचायत के विरोध में कुछ लोगों ने फायरिंग की. इसके कारण गांव में दहशत फैल गयी. जानकारी के अनुसार तीन दिनों पूर्व नाली को लेकर भूषण यादव और पदारथ यादव के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें […]
बाढ़ : थाने के नीमचक गांव में शनिवार की देर रात को झगड़ा समाप्त करने को लेकर बुलायी गयी पंचायत के विरोध में कुछ लोगों ने फायरिंग की. इसके कारण गांव में दहशत फैल गयी. जानकारी के अनुसार तीन दिनों पूर्व नाली को लेकर भूषण यादव और पदारथ यादव के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें संतोष यादव की पत्नी गुंजन देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. मामले को लेकर थाने में सूचना दी गयी.
इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव को समाप्त कराने के लिए शनिवार को ग्रामीणों की पंचायत लगी. इसी दौरान दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गये और दोनों ने एक- दूसरे को चुनौती दे दी. इसके कुछ घंटे के बाद एक पक्ष ने कई राउंड गोलियां चला कर दहशत पैदा कर दिया. बाढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल एफआइआर दर्ज नहीं हुई है. गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement