पटना: सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले नि:शक्त बच्चों के लिए कृत्रिम अंग का निर्माण अब पटना में होगा. अदालतगंज के मध्य विद्यालय में निर्माण केंद्र का उद्घाटन सोमवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने किया. यहां पर फिजियोथेरेपी की भी व्यवस्था है.
उद्घाटन के साथ-साथ हाथ व पैर से नि:शक्त 23 बच्चों को कृत्रिम अंग व 28 को श्रवण यंत्र प्रदान किये गये. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से इस केंद्र की स्थापना की गयी है.
सर्व शिक्षा अभियान के तहत देश का यह पहला कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र है. हर माह 30 कृत्रिम अंग यहां पर बनेंगे, जो नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे. जिला स्तर पर जांच कर नि:शक्त बच्चों की पहचान की जायेगी. उद्घाटन के मौके पर बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक राहुल सिंह, विभाग के संयुक्त निदेशक आरएस सिंह, अजीज साहा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.