20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे खलासी ने डिप्टी सीएम की बहन को दान में दी 70 लाख की जमीन

लालू परिवार पर मोदी का नया आरोप पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता ने सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर नया आरोप लगाया है. जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मोदी ने कहा कि रेलवे के एक खलासी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बहन हेमा यादव को दान में […]

लालू परिवार पर मोदी का नया आरोप
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता ने सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर नया आरोप लगाया है. जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मोदी ने कहा कि रेलवे के एक खलासी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बहन हेमा यादव को दान में 70 लाख की जमीन दी है.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के गृह जिले गोपालगंज के मीरगंज इटवा के रहने वाले कोचिंग कंप्लेक्स स्टोर राजेंद्रनगर, में कार्यरत खलासी हृदयानंद चौधरी ने हेमा यादव को अपनी संपत्ति दान कर दिया. यह सुखद संयोग है कि जिस दिन ललन चौघरी ने उनको जमीन दान में दी उसी दिन 13 फरवरी, 2014 को ही हृदयानंद चौधरी ने भी जमीन दान कर दिया. दानपत्र पर हेमा यादव का पता राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड, अंकित है. लालू प्रसाद के द्वारा 2005 में रेलमंत्री रहते चौधरी की नियुक्ति खलासी के पद पर रेलवे में हुई थी. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को जन्मदिन पर गिफ्ट में दो पुल मिला व तेजस्वी यादव की बहन को बिना जन्मदिन के ही 13 फरवरी, 2014 को एक साथ जमीन का दो-दो गिफ्ट मिल गया. हृदयानंद चौधरी ने 62 लाख 10 हजार की 7.75 डिसमिल जमीन हेमा यादव को दान कर दिया.
मामूली बीमारी के लिए डॉक्टर की तैनाती गलत : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के घर पर सरकारी डॉक्टरों की तैनाती पर आपत्ति जतायी है.
उन्होंने कहा है कि कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के घर पर डॉक्टरों की तैनाती पद का दुरुपयोग है. इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि डॉक्टरों की तैनाती गलत नहीं है. वे बड़े नेता हैं लेकिन आम मरीजों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. इस मामले में पद का दुरुपयोग गलत है.
राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति खराब है और डीएसपी स्तर के अधिकारी आम की सुरक्षा में तैनात कर दिये जाते हैं.उन्होेंने कहा कि अगर लालू प्रसाद की तबीयत इतनी ज्यादा खराब थी तो उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाते. आइसीयू में भर्त्ती करना चाहिए. उनके बेटे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं, ये केवल सर्दी, खासी और डायरिया जैसी मामूली बीमारियों के लिए दर्जनों डॉक्टरों की तैनाती उचित है किया.
जमीन बेचनेवाला एक ही परिवार देवकी राय के एक पुत्र बिशुन देव राय ने ललन चौधरी को और दूसरे पुत्र ब्रजनंदन राय ने हृदयानंद चौधरी को एक ही दिन 29 मार्च, 2008 को एक ही मूल्य 4 लाख 21 हजार और एक ही रकबा 7.75 डिसमिल जमीन बेचा. हृदयानंद चौधरी ने भी स्टाम्प ड्यूटी के लिए 6.28 एक ही दिन ललन चौधरी के साथ नगद एसबीआई मुख्य शाखा में जमा कराया. ललन चौधरी के दानपत्र पर हृदयानंद चौधरी गवाह है और हृदयानंद चौधरी के दानपत्र में ललन चौधरी गवाह है. भोला यादव दोनों जमीन के सनाख्तदार हैं.
एक ही दिन 13 फरवरी, 2014 को हेमा यादव पटना शहर में 15 डिसमिल अत्यंत कीमती जमीन जिसका उस समय मूल्य 1 करोड़ 40 लाख था, की मालिक बन गयी. इस जमीन की आज कीमत 5 करोड़ से अधिक होगी. मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि हृदयानंद चौधरी जिसने 62 लाख की जमीन दान कर दिया आखिर कौन हैं. वह तेजस्वी परिवार का कोई रिश्तेदार नहीं है फिर उसने इतनी कीमती जमीन क्यों दान कर दिया.
ललन चौधरी और हृदयानंद चौधरी का क्या संबंध हैं. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने रेलमंत्री रहते जिनको नौकरी, ठेका या अन्य तरीके से मदद की उनसे सीधे जमीन लिखवा लिया या ललन चौधरी, हृदयानंद चौधरी जैसे लोगों का सेरोगेट के रूप में इस्तेमाल कर उनके नाम जमीन लिखवा लिया और बाद में परिवार के सदस्यों को दान करवा दिया. ललन चौधरी एवं हृदयानंद चौधरी के दानपत्र में पैन नंबर नहीं है. इतनी कीमती जमीन बिना पैन नंबर दिए बेची या दान नहीं दी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें