Advertisement
…तो नष्ट हो जायेंगी कर्पूरी और मंडल परंपराएं : उर्मिलेश
पटना : लालू, नीतीश सता पर बैठे सामाजिक न्याय के आखिरी शहंशाह हैं. ये लोग देश भर में भाजपा की चल रही मिथ्या अभियान का मुकाबला करने में पूरी तरह नाकाम हैं. अगर यहां के लोग नहीं जागे तो 2020 में कर्पूरी ठाकुर और मंडल की सब परंपराएं नष्ट हो जायेंगी. ये बातें वरिष्ठ पत्रकार […]
पटना : लालू, नीतीश सता पर बैठे सामाजिक न्याय के आखिरी शहंशाह हैं. ये लोग देश भर में भाजपा की चल रही मिथ्या अभियान का मुकाबला करने में पूरी तरह नाकाम हैं. अगर यहां के लोग नहीं जागे तो 2020 में कर्पूरी ठाकुर और मंडल की सब परंपराएं नष्ट हो जायेंगी. ये बातें वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने रविवार को विद्यापति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कही.
बहुजन चौपाल में भारत का भगवाकरण और सामाजिक न्याय की चुनौतियां विषय पर आयोजित सेमिनार में उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निबटने के लिए सामाजिक न्यास से जुड़े लोगों को एकजुट होकर आगे आना होगा. कार्यक्रम का आयोजन बागडोर, न्याय मंच, सोशलिस्ट पार्टी इंडिया, इंसाफ इंडिया, बुद्ध आंबेडकर फाउंडेशन की संयुक्त रूप से किया था. दो सत्रों के पहले सत्र की अध्यक्षता अर्थशास्त्री ईश्वरी प्रसाद ने की. इस पहले सत्र को सुनील यादव, अनिल चमड़िया, खालिद अंसारी, सहित देश भर से आये बहुजन बौद्धिकों ने संबोधित किया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र की अध्यक्षता इतिहासकार ओपी जायसवाल ने की.
इस सत्र का संचालन डॉक्टर मुकेश ने किया. इस सत्र को रतन लाल, अशोक भारती, पीएनपी पाल, भारत जायसवाल, राजीव यादव, मुलायम सिंह, वीरेेंद्र, गौतम प्रीतम, अजीत और आदि वक्ताओं ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement