Advertisement
पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाएं : मंत्री
दानापुर : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को सगुना मोड़ गोलंबर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने पौधरोपण किया. इस अवसर पर यादव ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए एक-एक पौधे जरूर लगायें. उन्होंने कहा कि वातावरण दूषित होने से संक्रामक रोग होने का खतरा है. उन्होंने […]
दानापुर : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को सगुना मोड़ गोलंबर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने पौधरोपण किया. इस अवसर पर यादव ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए एक-एक पौधे जरूर लगायें. उन्होंने कहा कि वातावरण दूषित होने से संक्रामक रोग होने का खतरा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घर के आस-पास एक पौधा जरूर लगायें. वहीं पर्यावरण दिवस पर छावनी पर्षद के मुख्य अधिशासी पदाधिकारी विनीत कुमार ने आनंद बाजार व बस पड़ाव पर पौधरोपण किया गया.
कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. जिसे हमें अपने आने वाली पीढ़ी के लिए संजो कर रखना है. उन्होंने नारियल, सुपारी, पाम व अशोक समेत करीब 50 पौधों को लगाया. इस मौके पर डॉ राजन वर्णवाल, वार्ड पार्षद उमेश कुमार, पूर्व पार्षद मो मासूम अली, कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र कुमार गुप्ता, मो फिरोज, कन्हैया लाल व पवन कुमार प्रसाद समेत अन्य कर्मियों शामिल थे.
वहीं 9वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के परिसर में द्वितीय कमान अधिकारी रविकांत के देखरेख में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में पौधे लगाने के साथ-साथ इसे बच्चों के भविष्य के लिए सुरक्षित करने की जरूरत है.
हमारा वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा. नारी गुंजन की ओर से भी आनंद बाजार में पद्मश्री सुधा वर्गीस ने पौधरोपण किया.
खगौल. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय दानापुर से विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्रभात फेरी के साथ पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रभार फेरी में आरपीएफ अधिकारी के साथ जवान भी शामिल हुए. आरपीएफ द्वारा सैकड़ों फलदार पौधे लगाये गये. वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त चंदमोहन मिश्रा की अध्यक्षता में आरपीएफ बैरक परिसर में पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
इस अवसर पर मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यहां पौधरोपण के लिए एकत्रित हुए है.
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सैकड़ों फलदार वृक्ष लगाए गए . सभी वृक्षों की सुरक्षा की जिम्मेवारी भी सौंपी गयी. उन्होंने कहा कि वन के बिना जीवन संभव नहीं है. वन ही हमें स्वच्छ वातावरण देते हैं. पेड़-पौधों की कमी की वजह से ही हमें भीषण गरमी, प्राकृतिक आपदाओं बाढ़/सूखा आदि का सामना करना पड़ता है. इस मौके पर दानापुर इंस्पेक्टर आर के कुशवाहा, सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार सिंह, वीणा कुमारी समेत कई जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement