13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पहली बारिश के साथ ही नगर निगम की क्यूआरटी हो जायेगी एक्टिव, जलजामव से निबटने के लिए होगी बैठक

पटना नगर निगम के सभी अंचलों में एक साथ मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने मशीनों द्वारा सड़क की धुलाई, रात्रि में कचरा उठाव एवं संप हाउस के इनलेट आउटलेट की जांच की.

पटना. पहली बारिश के साथ ही पटना नगर निगम के सभी अंचलों की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) एक्टिव हो जायेगी. मॉनसून पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार देर रात आयोजित मॉकड्रिल में पटना के नगर आयुक्त अनिमेश पराशर ने पदाधिकारियों को इसके साथ कई अन्य निर्देश भी दिये. इनमें मानसून पूर्व नालों की उड़ाही की लगातार मॉनिटरिंग, सभी डीपीएस पर इनलेट एवं आउटलेट की निगरानी, वाटर फ्लो एवं नालों के पानी को पहुंचने में बाधा पर नजर रखने और अस्थायी जल निकासी के वैकल्पिक उपाय व पंप की स्थिति की भी जांच शामिल रही. बोरिंग रोड चौराहे से रात 11 बजे शुरू माॅक ड्रिल में शहर के प्रमुख सड़कों, बाजार एवं गलियों के साथ संप हाउस पर पहुंच कर अधिकारियों ने सफाई की स्थिति का जायजा लिया.

कार्यपालक पदाधिकारी सड़क पर दिखे, सफाई का लिया जायजा

पटना नगर निगम के नूतन राजधानी, बांकीपुर, अजीमाबाद, पटना सिटी एवं पाटलिपुत्र कंकड़बाग सहित सभी अंचलों में एक साथ मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने मशीनों द्वारा सड़क की धुलाई, रात्रि में कचरा उठाव एवं संप हाउस के इनलेट आउटलेट की जांच की.

समस्या होने पर करें शिकायत

पटना नगर निगम ने शहर वासियों से अपील की है कि जलनिकासी, सफाई, डोर टू डोर कूड़ा उठाव से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर 155304 पर शिकायत करें. एक निश्चित अवधि के अंदर समस्या का निराकरण किया जायेगा.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में गर्मी से कब मिलेगी राहत, जानें मानसून को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान
पटना में जल जमाव से निबटने की तैयारी को लेकर 26 को होगी बैठक

पटना शहर में बारिश के दौरान जल जमाव होने पर उससे निबटने की तैयारी को लेकर 26 को बैठक होगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उनके द्वारा की गयी तैयारी का जायजा लेंगे. बैठक में नमामि प्रोजेक्ट व मेट्रो के तहत सड़कों की खुदाई से होनेवाली परेशानी, नाले की उड़ाही, फ्लाइओवर व सड़कों के निर्माण, गैस पाइप लाइन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी. बैठक में पटना नगर निगम ,बुडको, नमामि गंगे प्रोजेक्ट, मेट्रो, पुल निर्माण निगम, बिहार राज्य पथ विकास निगम, निगम के सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी एसडीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें