20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: नवादा में आग में झुलसकर महिला की मौत, ससुराल वालों पर लगा दहेज की खातिर हत्या का आरोप

नवादा में एक महिला की मौत आग लगने से हो गयी. मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की खातिर महिला को आग लगा दी और मौत के मुंह में फेंक दिया.

नवादा में महिला को आग लगाकर मारने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. शाहपुर ओपी क्षेत्र के महरथ गांव में एक महिला जल गयी. उसके परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए जलाकर हत्या की गयी है. बताया जा रहा है कि महिला के मायके वालों को यह सूचना दी गयी कि कुकर फटने के कारण उनकी बेटी झुलस गयी है. जबकि मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

घटना के संबंध में लड़की की मां मिंटू देवी व भाई राहुल कुमार ने बताया कि कोमल कुमारी (22) की शादी एक मई 2019 को महरथ के ग्रामीण पप्पू सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही चार पहिया वाहन दहेज में मांग की जाने लगी. शुक्रवार को करीब दो बजे घटना के संबंध में जानकारी मिली कि कोमल की जला कर हत्या करने का प्रयास किया गया है. घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, काशीचक थानाध्यक्ष राजकुमार, शाहपुर ओपी अध्यक्ष दिनेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच की.

बताया जाता है कि विवाहिता को इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा सूचना मिलने पर घटनास्थल की जांच की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाज के लिए परिवार के सदस्यों के द्वारा पावापुरी ले जाया गया. महिला की मौत हो गयी.

Also Read: Bihar: तेजस्वी की धर्मनिरपेक्षता स्वास्तिक से खतरे में! शताब्दी स्मृति स्तंभ पर उठाये सवाल, NDA का पलटवार

घटना के संबंध में लड़की के भाई ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी लड़की से जेवर लेकर बिक्री कर दिया गया था. उस समय भी परिवार के सदस्यों के द्वारा माफी मांगने पर छोड़ दिया गया था. बताया कि ससुराल वालों ने कुकर से झुलसने की झूठी कहानी बतायी. हालांकि शव का अब पोस्टमार्टम होना है जिसके बाद हकीकत सामने आएगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें