Advertisement
बोलेरो के धक्के से चार घायल
ककोलत जाने के दौरान हुई घटना गोविंदपुर : थाली मोड़ से ककोलत जानेवाले रोड में मंगलवार को ककोलत जाने के क्रम मे तेज गति से आ रही बोलेरो ने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को रौंद दिया. इससे मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. रूपेश कुमार 17 वर्ष, नीरज […]
ककोलत जाने के दौरान हुई घटना
गोविंदपुर : थाली मोड़ से ककोलत जानेवाले रोड में मंगलवार को ककोलत जाने के क्रम मे तेज गति से आ रही बोलेरो ने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को रौंद दिया. इससे मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. रूपेश कुमार 17 वर्ष, नीरज कुमार 18 वर्ष दोनों गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पटनदेई गांव के रहनेवाले हैं.
दूसरा बाइकसवार चंदन कुमार गांव ककोलत बरकुरवा व अनुज कुमार रसलपुरा का है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बोलेरो तेज गति से आ रही थी. इसके कारण यह घटना हुई. लोगों ने बताया कि एक बाइक को टक्कर मारने के बाद बोलेरो भाग रही थी. इसी बीच दूसरी बाइक को भी चपेट में ले लिया. टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा.
चारों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. रूपेश कुमार व नीरज कुमार को बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया. लोगों ने घटना की सूचना थाने में दे दी है. थाना प्रभारी रवि पासवान ने घटनास्थल पर पहुंच कर बोलेरो को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement