12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमौल में न सड़क न शिक्षा की सुविधा

धमौल : अब तक धमौल पंचायत का विकास नहीं हो सका है़ आज तक यहां न, तो बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया करायी गयी है और न ही स्वास्थ्य. वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक धमौल पंचायत की कुल आबादी 10,440 है़ इसमें महादलितों की संख्या 1599 बतायी जाती है. कुल वोटरों की संख्या 7678 है. […]

धमौल : अब तक धमौल पंचायत का विकास नहीं हो सका है़ आज तक यहां न, तो बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया करायी गयी है और न ही स्वास्थ्य. वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक धमौल पंचायत की कुल आबादी 10,440 है़ इसमें महादलितों की संख्या 1599 बतायी जाती है. कुल वोटरों की संख्या 7678 है. इनमें पुरुषों 4102 व महिलाएं 3576 हैं. गौरतलब हो कि धमौल पंचायत अंतर्गत श्यामदेव, तुर्कवन, निजाय, पुरनाडीह,अंजुनार सहित कई गांव आते हैं

. इन गांवों में शिक्षा के नाम पर सिर्फ एक प्राथमिक विद्यालय है. यहां के बच्चे लंबी दूरी तय कर कर मध्य विद्यालय में शिक्षा अर्जन को आते हैं. जबकि उच्च विद्यालय की बात लें, तो उच्च विद्यालय ढोढा से इन सभी गांवों की दूरी लगभग तीन से चार किलोमीटर के आसपास है़ इसके कारण इन सभी गांवों के बच्चों को उच्चतर शिक्षा पाने के लिए काफी अधिक परेशानी होती है़ स्वास्थ्य की लें, तो इसकी स्थिति बद से बदतर है़ बता दें कि धमौल के मुख्य बाजार स्थित एक प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र है वह भी हर-हमेशा बंद रहता है और यदि खुलता भी है, तो चिकित्सक गायब रहते है़ं

बिजली का कहना ही नहीं है़ यह आंख मिचौनी की खेल खेला करती है. कब आये और कब चली जाये यह किसी को पता नहीं चल पाता है़ इसी पंचायत के श्यामदेव गांव के वेलदरिया टोला निवासी खराब बिजली के सुधार होने की आज तक इंतजार कर रहे हैं. सड़क की बात ही कुछ और है कई गांव में आज तक सड़कों का निर्माण हुआ ही नहीं है़ अंजुनार और पुरनाडीह के ग्रामीण बतातें हैं कि जब भी किसी भी प्रकार का चुनाव होता है, तो प्रत्याशी सड़क बनाने का वादा करते हैं. परन्तु आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है़ कुल मिला कर धमौल पंचायत की स्थिति बहुत ही खराब है.

व्यवस्था पर क्या कहते हैं ग्रामीण
गांव में रोड का अभाव है़ चुनाव से पहले प्रत्याशी रोड बनवाने का वादा करते हैं. चुनाव जीत जाने के बाद वे वादे-वादे ही रह जाते हैं. रोड नहीं रहने के कारण धमौल बाजार जाने में काफी परेशानी होती है.
सकलदेव सिंह,पूर्व मुखिया अंजुनार
गांव में शिक्षा के नाम पर मात्र एक प्राथमिक विद्यालय ही है. बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अंजुनार या तो धमौल जाना पड़ता है.
बाजो साव निजाय
करीब दो सप्ताह से बिजली नहीं है. कई बार बिजली ऑफिस फोन कर बिजली खराब होने की बात बतायी गयी. आज तक बिजली में कोई सुधार नहीं हुई है.
विनय पाटिल श्यामदेव
हमारे गांव में मात्र एक प्राथमिक विद्यालय है. वहां भी सही ढंग से बच्चों को शिक्षा नहीं दी जाती है और न ही मध्याह्न भोजन सही ढंग से मिल पाता है.
जनप्रतिनिधियों को शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है.
बबिता मांझी पुरनाडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें