ओम साईंनाथ राम के जयकारे के साथ निकाली जानेवाली पालकीयात्रा में हर वर्ग के लोग शामिल होंगे़ शाम में विशेष पूजा व आरती का आयोजन होगा. 15 अप्रैल को हवन, आरती व भंडारे का आयोजन किया जायेगा.
आयोजन से जुड़े शिवनारायण प्रसाद, अशोक कुमार सिन्हा, बलवीर चंद्र दीनू, संजीव रंजन रोहित, राजू कुमार, शशि भूषण, शरद माथुर, राकेश कुमार सिन्हा डब्लू आदि ने कहा कि आयोजन की तैयारियां हो चुकी हैं़