प्रगति फाउंडेशन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर 4 गेंदों में 296 रन का स्कोर बनाया. टीम की ओर से विकास ने 52, कमल ने 42, विकास फस्ट ने 37, रवि ने 30 रनों का योगदान दिया. वहीं स्कोर का पीछा करने उतरी चैलेंजर क्लब की पूरी टीम 25 ओवर में 25 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. चैलेंजर टीम से मोनू ने 24, नासीर व सोनू ने 18-18 रनों का योगदान किया.
मैच के दौरान डीसीए के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, सचिव मनीष आनंद, राजेश कुमार, प्रशांत राय, सुरेश यादव, अमित नयन, विकास, महेश, रितेश, रौशन, आदि मौजूद थे. मैच में अंपायरिंग श्यामदेव मोदी व शशि राज ने किया. स्कोरर विकास कुमार कर रहे थे. शुक्रवार को लौंद क्लब व वारिसलीगंज क्लब के बीच मुकाबला होगा.