मृतका के भाई ने सिरदला थाने में दिया आवेदन
Advertisement
प्रेमिका के साथ मिल कर पत्नी को जिंदा जलाया
मृतका के भाई ने सिरदला थाने में दिया आवेदन 10 साल पहले हुई थी अनीता देवी की शादी, प्रेमिका गिरफ्तार सिरदला : नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र स्थित बांधी गांव में शनिवार को एक युवक द्वारा अपनी प्रेमिका के साथ मिल कर पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका का नाम […]
10 साल पहले हुई थी अनीता देवी की शादी, प्रेमिका गिरफ्तार
सिरदला : नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र स्थित बांधी गांव में शनिवार को एक युवक द्वारा अपनी प्रेमिका के साथ मिल कर पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका का नाम अनीता देवी (22 वर्ष) है. आरोप है उसके पति ने अनीता के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया. इस मामले में स्थानीय लोगों की मदद से युवक की प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया. अनीता देवी का मायका गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के भुरहा में है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतका अनीता देवी के भाई चंदन राजवंशी ने अपनी बहन को जिंदा जला कर मार डालने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है.
आवेदन में अनीता के पति अशोक राजवंशी तथा उसकी प्रेमिका नीलम देवी को नामजद किया है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि नीलम देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है.चंदन राजवंशी ने सिरदला थाने में आवेदन देकर बताया कि अनीता की शादी 10 साल पहले बांधी गांव के अशोक राजवंशी के साथ हुई थी. शादी के एक साल बाद ही अशोक राजवंशी का पड़ोस में रहनेवाली महिला नीलम देवी के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इसको लेकर कई बार पंचायत भी बैठी थी. चंदन ने आवेदन में बताया है कि शुक्रवार की रात अपनी प्रेमिका नीलम देवी के साथ मिल कर अशोक ने अनीता देवी के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दिया. महिला की चीख पुकार सुन कर पड़ोस की महिलाएं मौके पर पहुंची और उन्होंने अनीता देवी को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भरती कराया. वहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक उपेंद्र कुमार ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से पीएमसीएच, पटना, ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement