पटरियों पर से चढ़ने को अफरातफरी
Advertisement
ट्रेन में चढ़ने को लेकर धक्का-मुक्की स्टेशन पर परीक्षार्थियों का सैलाब
पटरियों पर से चढ़ने को अफरातफरी बन रही है बड़ी दुर्घटना की आशंका रेलवे सुरक्षा प्रशासन पड़ा है बेखबर नवादा कार्यालय : नवादा स्टेशन पर रेल यात्री किसी बड़ी दुर्घटना को लेकर सशंकित हैं. शहर के विभिन्न केंद्रों पर चल रही इंटर परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा खत्म होते […]
बन रही है बड़ी दुर्घटना की आशंका
रेलवे सुरक्षा प्रशासन पड़ा है बेखबर
नवादा कार्यालय : नवादा स्टेशन पर रेल यात्री किसी बड़ी दुर्घटना को लेकर सशंकित हैं. शहर के विभिन्न केंद्रों पर चल रही इंटर परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा खत्म होते ही परीक्षार्थियों का सैलाब रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ता है. काशीचक, वारिसलीगंज, बाघी बरडीहा सहित छोटे बड़े हॉल्ट पर जानेवाले परीक्षार्थियों का एकमात्र सहारा ट्रेनें ही हैं. ऐसे में रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनों पर जबरदस्त दवाब हैं. खास कर इंटर विज्ञान की परीक्षाओं में छात्रों की संख्या अधिक हैं. इससे विज्ञान संकाय के विषयों की परीक्षा के दिन छात्र-छात्राओं का हुजूम स्टेशन पर आता हैं.
दुर्घटना की आशंका रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर अफरातफरी का माहौल रहा. लगभग दो घंटे विलंब से पहुंची 53628 डाउन गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों व परीक्षार्थियों में जबरदस्त धक्का-मुक्की हुई. भारी भीड़ को देखते हुए छात्रों के साथ महिलाएं भी पटरी पर उतर गयी थी. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही पटरियों की तरफ से चढ़नेवाले यात्री एक-दूसरे पर लात घूंसे बरसाते भी नजर आये. इससे अफरातफरी का माहौल बन गया. कुछ ही देर में प्लेटफाॅर्म नंबर एक से मालगाड़ी को पास करवाया गया. इसके लिए स्टेशन प्रबंधक ने कई बार यात्रियों को कड़ी चेतावनी भी दी. इस दौरान रेलवे सुरक्षा प्रशासन का कोई भी व्यक्ति तैनात नहीं दिखा. रेल थाना व आरपीएफ के जवान मौके पर से नदारद दिखे. स्टेशन पर विधि व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं. जबकि, रेलवे सुरक्षाबल मूक तमाशबीन बना हुआ हैं. ऐसे में परीक्षाओं के दौरान किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement