नवादा नगर : बैंक ऋण से खरीदे गये ट्रैक्टर को बिना कर्ज चुकाये बेच दिये जाने को लेकर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा 17 ऋणियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. क्षेत्रीय अधिकारी शुवेंदु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्र सिंह, विंदेश्वरी सिंह, अवध सिंह, विनोद कुमार, वृजनंदन सिंह, कैलाश सिंह, बच्चू सिंह, छोटे
लाल सिंह, रामनरेश सिंह, जयनंदन सिंह, शशिभूषण प्रसाद सिंह, राजीव कुमार, रामस्वरूप यादव, सत्येंद्र प्रसाद, कमला देवी, लालो सिंह, बच्ची देवी आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसके पहले रसलपुरा के सत्येंद्र प्रसाद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है. क्षेत्रीय अधिकारी ने लोगों से बिना कर्ज चुकाये बेचने का प्रयास नहीं करने की अपील की है.