Advertisement
तीन साल पहले गाड़े पोल में नहीं लगा तार
पथरा मुसहरी के लोग ढिबरी युग में जीने को विवश नारदीगंज : प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जहां अब तक गांव वालों को बिजली नसीब नहीं है. ग्रामीण ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. सरकार ने हर गांवों में बिजली पहुंचाने की कवायद शुरू की है. लेकिन, प्रशासन की विफलता के कारण गांव […]
पथरा मुसहरी के लोग ढिबरी युग में जीने को विवश
नारदीगंज : प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जहां अब तक गांव वालों को बिजली नसीब नहीं है. ग्रामीण ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. सरकार ने हर गांवों में बिजली पहुंचाने की कवायद शुरू की है.
लेकिन, प्रशासन की विफलता के कारण गांव में बिजली नहीं पहुंच पायी है. ग्रामीण प्रखंड से जिला कार्यालय तक चक्कर लगा कर परेशान हो रहे हैं. यही हाल डोहरा पंचायत के पथरा मुसहरी का है. उस गांव के ग्रामीण बिजली की रोशन के लिए ललायित थे. विभाग द्वारा तीन साल पहले बिजली उपलब्ध कराने के लिए पोल गाड़ा गया, तब ग्रामीणों को लगा कि अब हमलोगों के अरमान पूरे होंगे. ग्रामीण अब ढिबरी युग में नहीं जी सकेगें, लेकिन उस समय ग्रामीणों की आस पर पानी फिर गया, जब विभाग द्वारा तार नहीं लगाया गया.
तीन सात बाद भी पोल को तार से नहीं जोडा गया. आज बिजली का पोल शोभा की वस्तु बना है. यहां तकरीबन 60 घर महादलित परिवार निवास करते है. जबकि आसपास के गांवों में बिजली है. लेकिन इस गांव में बिजली नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement