Advertisement
बैंकों में ग्राहकों के बीच होती रही धक्का-मुक्की
नवादा नगर. गुरुवार को एक हजार व पांच सौ रुपये के नोट बदलने के साथ ही अपने अकाउंट से रुपये निकालने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंकों व जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था होने का दावा किये जाने के बाद भी लगभग सभी बैंकों में अफरातफरी व अव्यवस्था का आलम देखा […]
नवादा नगर. गुरुवार को एक हजार व पांच सौ रुपये के नोट बदलने के साथ ही अपने अकाउंट से रुपये निकालने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बैंकों व जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था होने का दावा किये जाने के बाद भी लगभग सभी बैंकों में अफरातफरी व अव्यवस्था का आलम देखा गया. सुबह 10 बजे के पहले से ही विभिन्न बैंकों की शाखाओं के पास भीड़ लगने लगी थी.
स्टेट बैंक सहित सभी अन्य बैंकों में अतिरिक्त काउंटर लगाये गये थे. बैंक में सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन में लगा कर लोग रुपये निकालने के लिए परेशान रहे. जिले में नये नोट नहीं पहुंच पाने के कारण पहले से स्टॉक में रहे पुराने नोटों को ही बैंकों में बांटा जा रहा था. एसबीआइ में सरकार के निर्देश के बाद भी अधिकतम चार हजार के जगह दो हजार रुपये ही दिये जा रहे थे, उसमें भी एक हजार के 10 रुपये के नोट तथा एक हजार रुपये का 10 का सिक्का दिया जा रहा था, लोग मजबूरी में इन रुपये को भी लेने के लिए घंटों लाइन में लगे रहे. पीएनबी की मुख्य शाखा में नीचे से ही जबरदस्त भीड़ थी, लोग धक्का-मुक्की करके अपने रुपये लेने के लिए भिड़े दिखी. नगर के पार नवादा स्थित इलाहाबाद बैंक, पीएनबी पार नवादा शाखा आदि पर भी लंबी लाइन दिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement