13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने रेलवे ठेकेदार से मांगी लेवी

सिरदला : ठेकाही मोड़ के समीप निर्माणाधीन खरौंधडीह रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात लगभग 100 की संख्या में नक्सली पहुंचे व ठेकेदार से लेवी की मांग की. इससे कंपनी के कर्मियों सहित मजदूरों में दहशत है. सूत्रों की माने तो रजौली के हरदिया की तरफ से नहर पर होते रात के 10 बजे नक्सलियों […]

सिरदला : ठेकाही मोड़ के समीप निर्माणाधीन खरौंधडीह रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात लगभग 100 की संख्या में नक्सली पहुंचे व ठेकेदार से लेवी की मांग की. इससे कंपनी के कर्मियों सहित मजदूरों में दहशत है. सूत्रों की माने तो रजौली के हरदिया की तरफ से नहर पर होते रात के 10 बजे नक्सलियों का जत्था स्टेशन पर पहुंच कर ठेकेदार व मुंशी के बारे में पूछताछ की.
ठेकेदार व मुंशी के नहीं मिलने पर मजदूरों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लेवी देने से इनकार करते हैं, तो एक माह के अंदर निर्माण में लगी सारी मशीनें हटा लें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. फिलहाल मजदूर काम छोड़ कर भयभीत होकर चले गये हैं. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही सुबह से ही डीएसपी उपेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार, एसआइ रवि रंजन कुमार ने एसएसबी के जवानों को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
मजदूरों व कर्मियों का बयान को दर्ज करते हुए बताया कि पुलिस सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि नक्सलियों का भोजन पानी सीमावर्ती गांवों में हो रहा है. इसको लेकर हरदिया से आनेवाली नहर जो रेलवे स्टेशन होते हुए हेमजभारत से चपरी होते हुए माओवादियों की टोह में भित्तिया, लावणी, मढ़ी, कलौंदा, अमघट व पोकरियाकोल व बकड़झोलि आदि गावों में नक्सलियों की टोह में पुलिस ने छापेमारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें