12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस एजेंटों पर गाली-गलौज का केस

नवादा-बकसोती रोड में फिर उभरा किराया व मारपीट का मामला बकसोती के लोगों ने थाने में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार 22 अक्तूबर को बकसोती में रोड जाम करने की दी चेतावनी नवादा/गोविंदपुर : बकसोती बाजार के रहनेवाले मोहम्मद इसरार आलम ने अवैध बस पड़ाव पार नवादा पुल के पास के वाहन एजेंट विक्की […]

नवादा-बकसोती रोड में फिर उभरा किराया व मारपीट का मामला

बकसोती के लोगों ने थाने में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार
22 अक्तूबर को बकसोती में रोड जाम करने की दी चेतावनी
नवादा/गोविंदपुर : बकसोती बाजार के रहनेवाले मोहम्मद इसरार आलम ने अवैध बस पड़ाव पार नवादा पुल के पास के वाहन एजेंट विक्की मियां व राजू के खिलाफ पर बुंदेलखंड थाने में में लिखित आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में बताया है कि बुधवार को नवादा से बकसोती आने के लेकर बस पर चढ़ने लगा, तो बस एजेंट विक्की मियां व राजू दोनों मिलकर बस से धक्का देते हुए नीचे गिरा दिया. दोनों मिलकर गाली देने लगा और कहने लगा कि बकसोती के आदमी को हम बस पर चढ़ने नहीं देंगे. गाली-गलौज करते हुए कहा जहां जाना है जाओ, कोई अफसर कुछ नहीं बिगाड़ेगा. डीएम, एसपी सब हमारे जेब में हैं. पिछली बार तुम्हारा भाई केस किया था, तो हमारा क्या बिगड़ गया.
नीचे से ऊपर तक के पदाधिकारी को हम कमिशन देते हैं. गोविंदपुर-बासोडीह भाया बकसोती होकर जानेवाले वाहनों के मालिक, स्टाप, एजेंट व बकसोती के लोगों के बीच अधिक भाड़ा व बस पर नहीं चढने देना तथा गरीब तबके की महिलओं के साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौज व महिलाओं को हाथ पकड़ कर बस से नीचे उतार देने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसको लेकर पिछली बार भी बुंदेलखंड थाने में कांड संख्या 396/2013 दर्ज कराया गया था. यह अभी तक न्यायालय में मामला चल रहा है. दो बार बकसोती में रोड भी जाम किया गया था. बकसोती रोड जाम होने के बाद गोविंदपुर थाना प्रभारी ने लोगों को समझा कर जाम हटवाया था. वाहन मालिक व जनता के बीच थाना परिसर में बैठक कर समझौता कर भाड़ा तय किया गया था. उस तय भाड़े पर सभी वाहन मालिक ने सहमति दी थी. तय भाड़ा गोविंदपुर से बकसोती सात रुपये, बकसोती से नवादा 15 रुपये. यह थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी व बीडीओ द्वारा तय किया गया था. लेकिन पदाधिकारी की बात को अवहेलना कर मनमाना भाड़ा लोगों से वसूला जा रहा है. मनमाना भाड़ा व बकसौती के महिला-पुरुष से अभद्र व्यवहार करने के लेकर बकसोती के लोग ने बुंदेलखंड थाने व गोविंदपुर थाने तथा बीडीओ, सीओ के पास लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. लिखित आवेदन में यह भी कहा है कि 22अक्तूबर को बकसोती में अनिश्चित टाइम रोड जाम करेंगे. इसकी जानकारी मोहम्मद इसरार आलम व बकसोती के दर्जनों लोगों ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें