विधि व्यवस्था को लेकर सजग हो रहे लोग
Advertisement
बदमाशों पर नकेल, सीसीटीवी की जद में आया आधा शहर
विधि व्यवस्था को लेकर सजग हो रहे लोग प्रशासन की अपील का दिख रहा असर नवादा : शहर की विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन के प्रयास से व्यापारी और अाम नागरिक सजग हो रहे हैं. प्रशासन की अपील पर दुकानदारों और आम लोगों द्वारा सीसीटीवी और बल्ब लगाने की मुहिम तेज हो गयी है. पहले […]
प्रशासन की अपील का दिख रहा असर
नवादा : शहर की विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन के प्रयास से व्यापारी और अाम नागरिक सजग हो रहे हैं. प्रशासन की अपील पर दुकानदारों और आम लोगों द्वारा सीसीटीवी और बल्ब लगाने की मुहिम तेज हो गयी है. पहले एक-दो दुकानों में ही सीसीटीवी कैमरा लगाया जाता था. लेकिन, समय के साथ लोगों की मनोस्थिति भी बदलने लगी है. दुर्गापूजा से पूर्व विधि व्यवस्था को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा छेड़े गये अभियान का असर है कि आधे से अधिक शहर क्लोज सर्किट कैमरे की जद में आ गया है. बड़े होटल, प्रतिष्ठानों के अलावा लोग प्रशासन के अपील पर घरों के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं.
प्रशासन की अपील पर कई स्थानों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे का असर देखने को भी मिल रहा है. भीड़-भाड़ वाले दुर्गापूजा और मुहर्रम में कहीं से भी छेड़खानी की शिकायत नहीं मिली. हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर भी सीसीटीवी कैमरे का डर देखने को मिला. प्रतिमा विसर्जन और ताजिया पहलाम के दौरान हमेशा कोई न कोई घटना अवश्य होती थी.
इस बार सीसीटीवी कैमरे की वजह से ऐसा कुछ नहीं हुअा.
यातायात व्यवस्था पर भी नजर: सदर एसडीओ राजेश कुमार की पहल पर शहर के व्यवसायी के बाद आम नागरिक भी अपने घरों के आगे रात में बल्ब जला रहे हैं. ऐसे में अब रात के सन्नाटे में भी हुड़दंग या कोई अप्रिय वारदात करने वाले बच नहीं पाएंगे. विधि व्यवस्था के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है. कई मार्गों को वनवे किये जाने से जाम की संभावना काफी कम हो रही है. लोगों को ट्रैफिक नियमों की भी जानकारी दी जा रही है.
सीसीटीवी कैमरे की जांच करते एसडीओ.
कहते हैं अधिकारी
शहर में विधि व्यवस्था को ठीक करने के ख्याल से लोगों से सीसीटीवी और एक बल्ब लगाने की अपील की गयी है. पूरा शहर कैमरे की निगाह में होगा, तो अपराध और विधि व्यवस्था की समस्या नहीं होगी.
राजेश कुमार, सदर एसडीओ, नवादा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement