12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली नगर की सुविधाएं गांव से बदतर

हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड एक में सुविधाएं गांव से भी बदतर हैं, लेकिन लोगों से राजस्व वसूली नगर की होती है़ वार्ड के दोनों मुहल्लों भूलन बिगहा व खैराती बिगहा में न पानी, न शौचालय, न ही नियमित साफ-सफाई होती है. आंगनबाड़ी व विद्यालयों का कोई भवन नहीं है. विगत पांच साल में मात्र […]

हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड एक में सुविधाएं गांव से भी बदतर हैं, लेकिन लोगों से राजस्व वसूली नगर की होती है़ वार्ड के दोनों मुहल्लों भूलन बिगहा व खैराती बिगहा में न पानी, न शौचालय, न ही नियमित साफ-सफाई होती है. आंगनबाड़ी व विद्यालयों का कोई भवन नहीं है. विगत पांच साल में मात्र दो चापाकल लगे हैं.

भूलन बिगहा व खैराती बिगहा में न पानी, न शौचालय, न ही नियमित साफ-सफाई

हिसुआ : नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक की हालत गांव से भी बदतर है. यहां के निवासियों को होल्डिंग टैक्स तो नगर के अनुरूप देना पड़ता है, लेकिन सुविधाएं गांव की ही मिलती है. इस वार्ड के दो मुख्य मुहल्ले भूलन बिगहा व खैराती बिगहा में गांव से भी बदतर स्थिति है. खैराती बिगहा को तो कुछ ठीक ठाक कहा जा सकता है, लेकिन भूलन बिगहा की हालत ज्यादा खराब है. हालांकि, पांच साल में नगर पंचायत द्वारा विकास का काम हुआ, पर वह काम ऊंट के मुंह में जीरा के समान वाली बात है.

भूलन बिगहा में नाली, ईंट सोलिंग, पीसीसी ढलाई, पानी, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय भवन, सामुदायिक भवन, शौचालय आदि की जरूरत सबसे अहम है लेकिन, इस पर बेहतर काम नहीं हुआ. पांच सालों में मात्र दो चापाकल लगे. दो लाभुकों को शौचालय का लाभ मिला. दो-तीन जगह नाली का निर्माण व ईंट सोलिंग हुआ. सोलर लाइट भी कम संख्या में लगाये गये. इस मुहल्ले में न तो आंगनबाड़ी का भवन बना और न विद्यालय के लिए.

भूलन बिगहा के प्राथमिक विद्यालय को वहां से स्थानांतरण कर नगर के वार्ड चार के पांचू कचहरी, ट्राइसेम भवन में चलाया जाता है. इस मुहल्ले से विद्यालय की दूरी ढाई किलोमीटर है. जाहिर है यहां के बच्चों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. नालियों की कमी की वजह से जलनिकासी यहां बड़ी समस्या है. पइन की सफाई नहीं होने से किसानों को परेशानी है. एक ओर से दूसरी ओर पानी की निकासी नहीं हो पाती है. अधिक बरसात की स्थिति में पश्चिमी ओर से किसानों की फसलों को पानी से काफी क्षति पहुंचती है. किसान इस दुखड़ा को हमेशा रोते रहे. नगर के विश्वशांति चौक पर जलनिकासी की व्यवस्था नहीं हुई.

चौक पर हल्की सी बारिश के बाद जलजमाव व वाहन स्टैंड कीचड़ मय हो जाता है. जबकि, वाहन स्टैंड से नगर पंचायत की अच्छी वसूली भी होती है. लाखों का राजस्व हर साल आता है. वार्ड का राजगीर रोड रिहाइसी इलाका है, लेकिन यहां भी नगर पंचायत की साफ-सफाई, लाइट, पानी आदि की व्यवस्था बेहतर नहीं है. खैराती बिगहा का आधा भाग नगर पंचायत में और आधा भाग नरहट प्रखंड में पड़ता है. इस वजह से यहां के निवासियों को भी विभेद झेलना पड़ता है.

रोड पर गंदगी का भी खामियाजा यहां के निवासियों को झेलना पड़ता है. नगर पंचायत के भाग वाले हिस्से में उधर की गंदगी की परेशानियां रहती है. इस मुहल्ले में भी नगर के जैसा विकास नहीं झलका. जबकि पिछड़ा वार्ड होने के वजह से यहां विकास की अधिक जरूरत है. वार्ड पार्षद का कहना है कि मांग के बाद भी पांच सालों में जो राशि मिली उससे विकास का ही काम किया.

भूलन बिहगा में पसरी गंदगी.
क्या कहती हैं वार्ड पार्षद
वार्ड एक में दो मुहल्ला भूलन बिगहा व खैराती बिगहा एक गांव की शक्ल में है. यह सबसे पिछड़ा वार्ड है. यहां विकास की अधिक जरूरत है. लेकिन जिस अनुरूप नगर पंचायत से हमें राशि का आवंटन व योजनाएं दी जाती है उस राशि से विकास और निर्माण बेहतर हुए हैं. हम हर गली व मुहल्ले को चकाचक करना चाहते हैं, पर वार्ड के हिस्से में जो राशि आती है उसी के अनुरूप कार्य करने की बाध्यता है. काम किये हैं और मौका मिला तो आगे भी बेहतर काम करेंगे. वार्ड में विकास का काम झलकता है.
इंदु देवी, वार्ड पार्षद
पांच साल में हुए काम
पांच लाख की राशि से खैराती बिगहा में एनएच 82 से मुन्ना बाबू के घर तक पीसी ढलाई
डेढ़ लाख की राशि से मुन्नी यादव के घर यमुना यादव के घर तक नाली ढक्कन
साढ़े चार लाख की राशि से चुल्लू यादव के घर से दिनेश यादव के घर तक ढक्कन युक्त नाली
तीन लाख की राशि से एतवारी यादव के घर से मिश्री यादव के घर तक ढक्कनयुक्त नाली सोलिंग
डेढ़ लाख की राशि से भूलन बिगहा में शिव मंदिर से उमेश यादव के घर तक ईंट सोलिंग
साढ़े चार लाख की राशि से अमिरक यादव के घर से रविदास टोला में ईंट सोलिंग व नाली निर्माण
चार लाख की राशि से मिश्री यादव के घर से मुख्य पइन तक तक नाली निर्माण, सोलिंग व पीसीसी
चार लाख की राशि से शांति नगर में एनएच 82 से मनोज यादव के घर तक नाली निर्माण
10 स्थानों पर सोलर लाइट लगा
खैराती बिगहा में दो चापाकल
कूड़ादान रखा गया.
जो काम नहीं हुए
नगर पंचायत से पानी की व्यवस्था नहीं हुई
एनएच 82 के विश्वशांति चौक पर जलनिकासी की व्यवस्था
आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण नहीं
विद्यालय भवन सहित अन्य भवन का निर्माण नहीं
भूलन व खैराती बिगहा की स्थिति गांव से बदतर
नालियों व गलियों की हालत नहीं सुधरी
भूलन बिगहा में आशा के अनुरूप विकास नहीं हुआ. वार्ड पार्षद ने इसे प्राथमिकता नहीं दी. नालियों, गलियों की हालत पांच साल में नहीं सुधरी
सुरेंद्र प्रसाद, भूलन बिगहा
हम वृद्धों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला. काम तो हुआ है, लेकिन जितना होना चाहिए नहीं हुआ
राम बालक प्रसाद, खैराती बिगहा
भूलन बिगहा के मुख्य पइन की उड़ाही व निर्माण बड़ी समस्या है. इससे पानी की निकास नहीं हो पाता. बरसात में फसलों की भारी क्षति होती है.
लाल किशुन यादव, भूलन बिगहा
वार्ड में विकास का काम हुआ. वार्ड पार्षद की पहल से नगर पंचायत की योजनाएं खैराती बिगहा में झलकी. कई बेहतर काम हुए. पीसीसी ढलाई, नाली निर्माण आदि झलक रहा है.
कुलदीप यादव, खैराती बिगहा
मुहल्ले में नगर पंचायत द्वारा विकास हुआ है. वार्ड पार्षद सबों की राय से काम करते हैं. सोलर लाइट लगा है.
सुरजी देवी, खैराती बिगहा
वृद्धा पेंशन आदि का लाभ नहीं मिला. दोनों पति-पत्नी किसी तरह गुजारा कर रहे हैं. घर गिर जाने पर ही राहत आदि का लाभ नहीं मिला.
मंती देवी, खैराती बिगहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें