हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड एक में सुविधाएं गांव से भी बदतर हैं, लेकिन लोगों से राजस्व वसूली नगर की होती है़ वार्ड के दोनों मुहल्लों भूलन बिगहा व खैराती बिगहा में न पानी, न शौचालय, न ही नियमित साफ-सफाई होती है. आंगनबाड़ी व विद्यालयों का कोई भवन नहीं है. विगत पांच साल में मात्र दो चापाकल लगे हैं.
भूलन बिगहा व खैराती बिगहा में न पानी, न शौचालय, न ही नियमित साफ-सफाई
हिसुआ : नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक की हालत गांव से भी बदतर है. यहां के निवासियों को होल्डिंग टैक्स तो नगर के अनुरूप देना पड़ता है, लेकिन सुविधाएं गांव की ही मिलती है. इस वार्ड के दो मुख्य मुहल्ले भूलन बिगहा व खैराती बिगहा में गांव से भी बदतर स्थिति है. खैराती बिगहा को तो कुछ ठीक ठाक कहा जा सकता है, लेकिन भूलन बिगहा की हालत ज्यादा खराब है. हालांकि, पांच साल में नगर पंचायत द्वारा विकास का काम हुआ, पर वह काम ऊंट के मुंह में जीरा के समान वाली बात है.
भूलन बिगहा में नाली, ईंट सोलिंग, पीसीसी ढलाई, पानी, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय भवन, सामुदायिक भवन, शौचालय आदि की जरूरत सबसे अहम है लेकिन, इस पर बेहतर काम नहीं हुआ. पांच सालों में मात्र दो चापाकल लगे. दो लाभुकों को शौचालय का लाभ मिला. दो-तीन जगह नाली का निर्माण व ईंट सोलिंग हुआ. सोलर लाइट भी कम संख्या में लगाये गये. इस मुहल्ले में न तो आंगनबाड़ी का भवन बना और न विद्यालय के लिए.
भूलन बिगहा के प्राथमिक विद्यालय को वहां से स्थानांतरण कर नगर के वार्ड चार के पांचू कचहरी, ट्राइसेम भवन में चलाया जाता है. इस मुहल्ले से विद्यालय की दूरी ढाई किलोमीटर है. जाहिर है यहां के बच्चों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. नालियों की कमी की वजह से जलनिकासी यहां बड़ी समस्या है. पइन की सफाई नहीं होने से किसानों को परेशानी है. एक ओर से दूसरी ओर पानी की निकासी नहीं हो पाती है. अधिक बरसात की स्थिति में पश्चिमी ओर से किसानों की फसलों को पानी से काफी क्षति पहुंचती है. किसान इस दुखड़ा को हमेशा रोते रहे. नगर के विश्वशांति चौक पर जलनिकासी की व्यवस्था नहीं हुई.
चौक पर हल्की सी बारिश के बाद जलजमाव व वाहन स्टैंड कीचड़ मय हो जाता है. जबकि, वाहन स्टैंड से नगर पंचायत की अच्छी वसूली भी होती है. लाखों का राजस्व हर साल आता है. वार्ड का राजगीर रोड रिहाइसी इलाका है, लेकिन यहां भी नगर पंचायत की साफ-सफाई, लाइट, पानी आदि की व्यवस्था बेहतर नहीं है. खैराती बिगहा का आधा भाग नगर पंचायत में और आधा भाग नरहट प्रखंड में पड़ता है. इस वजह से यहां के निवासियों को भी विभेद झेलना पड़ता है.
रोड पर गंदगी का भी खामियाजा यहां के निवासियों को झेलना पड़ता है. नगर पंचायत के भाग वाले हिस्से में उधर की गंदगी की परेशानियां रहती है. इस मुहल्ले में भी नगर के जैसा विकास नहीं झलका. जबकि पिछड़ा वार्ड होने के वजह से यहां विकास की अधिक जरूरत है. वार्ड पार्षद का कहना है कि मांग के बाद भी पांच सालों में जो राशि मिली उससे विकास का ही काम किया.