Advertisement
रेलखंड पर बनेंगे कई मॉडल स्टेशन व जंकशन
नवादा : संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए चिर प्रतिक्षित केजी रेलखंड पर दोहरीकरण व विद्युतीकरण योजना का शिलान्यास अक्तूबर में किया जायेगा. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा इस शिलान्यास समारोह के मुख्य उदघाटनकर्ता होंगे. दोहरीकरण व विद्युतीकरण योजना का काम पूरा हो जाने के बाद यह क्षेत्र व्यवसायिक दृष्टिकोण से काफी अहम हो जायेगा. […]
नवादा : संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए चिर प्रतिक्षित केजी रेलखंड पर दोहरीकरण व विद्युतीकरण योजना का शिलान्यास अक्तूबर में किया जायेगा. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा इस शिलान्यास समारोह के मुख्य उदघाटनकर्ता होंगे.
दोहरीकरण व विद्युतीकरण योजना का काम पूरा हो जाने के बाद यह क्षेत्र व्यवसायिक दृष्टिकोण से काफी अहम हो जायेगा. साथ ही पर्यटकों के लिए कई नयी संभावनाएं सामने आयेंगी. यह बातें स्थानीय भाजपा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को नवादा परिसदन में कहीं. वे संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर नवादा आये हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए तिथि का निर्धारण किया जा रहा है. शिलान्यास का काम नवादा में ही कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि गया से किऊल को जोड़नेवाली यह रेलखंड लंबे समय से अपने अस्तित्व की जद्दोजहद कर रहा था. इसके साथ ही पूरे रेलखंड का कायाकल्प हो जायेगा. रेलखंड पर कई मॉडल स्टेशन बनेंगे. कई जंकशन भी होंगे. संसदीय क्षेत्र की जनता को लंबी दूरी की गाड़ियां भी सहज तरीके से मिलने लगेंगी.
मंदिर पहुंच कर मत्था टेका: नगर के भदौनी स्थित देवी मंदिर पहुंच कर मंत्री गिरिराज सिंह ने देवी माता के पास मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. बताया जाता है कि इन दिनों मंदिर के शुद्धीकरण का काम चल रहा है. पिछले दिनों शरारती तत्वों की करतूतों से मंदिर की पवित्रता को ठेस पहुंचाया गया था.
इसे प्रशासन के सक्रिय प्रयास से तुरंत ही नियंत्रित कर लिया गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एक यज्ञ का आयोजन कर मंदिर का शुद्धीकरण और देवी माता की प्रतिमा का दोबारा प्राण प्रतिष्ठा शुरू कर रखा है.
स्थानीय महिलाओं ने मांगी सुरक्षा : मंदिर का दर्शन करने आये केंद्रीय राज्यमंत्री से भदौनी की स्थानीय महिलाओं ने सुरक्षा की मांग की है. महिलाओं ने बताया कि रोड पर पुल के पास शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. ये लोग सड़क से गुजरती महिलाओं व लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं. इनके साथ छेड़छाड़ भी करते हैं. इसके लिए जरूरी है कि इस स्थान पर एक पुलिस पिकेट की स्थापना करायी जाये. मंत्री ने महिलाओं से कहा कि आपके ऊपर न सिर्फ घर बल्कि धर्म की भी जिम्मेवारी है. लिहाजा इसके लिये वे एसपी को पिकेट स्थापना के लिए लिखेंगे. हालांकि घटना के दौरान प्रशासन की सतर्कता के लिए उन्होंने धन्यवाद भी दिया.
इनके साथ सदर एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू आदि मौजूद थे.
जिला पर्षद अध्यक्ष से मिले केंद्रीय मंत्री, नवादा नगर. सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को जिला पर्षद अध्यक्ष पुष्पा देवी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान जिले में विकास के कार्यों पर जानकारी ली. मंत्री ने जिला पर्षद अध्यक्ष को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर बधाई भी दी.
बाद में जिला पर्षद के सदस्यों व कई प्रखंडों के प्रमुखों के साथ जिला पर्षद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने अनौपचारिक वार्ता भी की तथा आगे की रणनीति बनायी. पुष्पा देवी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने विकास कार्यों में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है. समाजसेवी कुणाल कुमार के साथ कई अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement