13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमाज पढ़ कर मांगी देश व समाज की तरक्की

हिसुआ : बकरीद में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने व उपद्रवियों पर अंकुश को लेकर हिसुआ क्षेत्र में प्रशासन की पहल मंगलवार को सुबह से ही शुरू रही. हिसुआ के खास सात चिह्नित स्थलों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. डीहुरी व तुंगीचक पर विशेष तैनाती थी. सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष तीनों […]

हिसुआ : बकरीद में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने व उपद्रवियों पर अंकुश को लेकर हिसुआ क्षेत्र में प्रशासन की पहल मंगलवार को सुबह से ही शुरू रही. हिसुआ के खास सात चिह्नित स्थलों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. डीहुरी व तुंगीचक पर विशेष तैनाती थी. सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष तीनों की टीम लगातार गश्ती में लगे रहे. सुबह विश्व शांति चौक पर कुछ युवकों की आपसी हल्की झड़प से प्रशासन और अधिक सजग हो गया. हालांकि, वह आपसी मामला था. तय समय के अनुसार नगर के तीनों मसजिद सहित हिसुआ के गांव के मसजिदों में समय से नमाज पढ़ी गयी. हिसुआ बड़ी मसजिद व पांचू छोटी मसजिद में काफी भीड़ थी.
हिसुआ/ मेसकौर प्रतिनिधि के अनुसार, हिसुआ व मेसकौर में शांति व सौहार्द के माहौल में बकरीद मनायी गयी. सुबह से ही बकरीद की नमाज पढ़ने की तैयारी शुरू हुई. इसको लेकर घरों व मुहल्लों में रौनक बढ़ी रही. 10 बजे तक लगभग सभी मसजिदों में बकरीद का नमाज पढ़ ली गयी. मसजिद से ही गले मिलने व बकरीद का मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हुआ, जो दिनभर चलता रहा. लोग दोस्त, रिश्तेदार व पड़ोसियों के घर जाकर मुबारकबाद दी और सेवइयां खायी. कुरबानी करने का भी सिलसिला दोपहर तक चला. हिसुआ में कई स्थानों पर बकरीद मिलन का भी आयोजन हुआ, जिसमें हिंदू-मुसलमान दोनों समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. शांतिपूर्ण पर्व के लिए प्रशासन ने कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती की थी. हिसुआ व मेसकौर दोनों जगहों में सात-सात स्थानों पर तैनाती थी.
रजौली प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार को प्रखंड में बकरीद का त्योहार शांति व सद्भाव से साथ मनायी गयी. बकरीद के मौके पर बड़े- बुजुगों, युवाओं व बच्चों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बकरीद की बधाइयां दीं. रजौली के खानकाह तकिया शरीफ में सुबह साढ़े आठ बजे नमाज अदा की गयी. इसके अलावे रजौली के कुंडला, महसई, पचंबा, हरदिया, गढ़दिबौर आदि मसजिदों में मुसलमान भाइयों ने बकरीद की नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने लच्छा-सेवई का आनंद लिया. नमाज को लेकर मसजिदों के आस-पास मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी थी.
काशीचक प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के मुसलिम बहुल गांवों में मंगलवार को बकरीद सौहार्द पूर्वक मनायी गयी. इस मौके पर नमाज अदा करने के पश्चात बकरे की कुरबानी दी गयी. ग्रामीण मोहम्मद मुमताज अंसारी उर्फ खलीफा ने बताया कि बकरीद का पर्व त्याग व समर्पण की बानगी है. बकरीद में शांति कायम रखने को विरनावां, बौरी, बाजिदपुर में दंडाधिकारी के साथ पुलिस तैनात किये गये थे.
नारदीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के विभिन्न गांवों में बकरीद शांतिपूर्वक मंगलवार को मनायी गयी. इस अवसर पर बच्चे, बुढ़े व युवाओं ने जामा मसजिद नारदीगंज, ननौरा, बस्ती बिगहा, पेस व बुच्ची आदि गांवों में नमाज अदा की. नये-नये कपड़े पहन कर आपस में एक-दूसरे के साथ गले मिले. शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, जेएसएस दिनेश कुमार व पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे.
रोह प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के सभी गांवों में मुसलिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह व मसजिदों में विशेष नमाज अदा की. बकरीद को लेकर रोह व रूपौ थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के लोग अलर्ट रहे. बकरीद के नमाज के दौरान 10 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती की गयी थी. इस अवसर पर मुसलिम परिवार के लोग आपस में गले मिल कर एक-दूसरे को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें