13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भदौनी में तैनात किये गये चार दंडाधिकारी व पुलिस जवान

सुरक्षा के ख्याल से असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही नजर नवादा सदर : मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के भदौनी स्थित भगवती मंदिर में चोरी व आपत्तिजनक वस्तु पाये जाने के बाद वहां चार दंडाधिकारी की तैनाती पुलिसकर्मियों के साथ की गयी है. जिलाधिकारी मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन द्वारा जारी संयुक्ता देश […]

सुरक्षा के ख्याल से असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही नजर
नवादा सदर : मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के भदौनी स्थित भगवती मंदिर में चोरी व आपत्तिजनक वस्तु पाये जाने के बाद वहां चार दंडाधिकारी की तैनाती पुलिसकर्मियों के साथ की गयी है. जिलाधिकारी मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन द्वारा जारी संयुक्ता देश के बाद दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. भगवती मंदिर एरिया में अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, मंदिर परिसर के बाहर अवर योजना पदाधिकारी विनोद कुमार झा, विवाद का जड़ रहे पुलिया के समीप प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र दास व मसजिद के समीप जिला उद्यान पदाधिकारी भूषण प्रसाद की तैनाती की गयी है. आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में अधिकारियों की तैनाती की गयी है. इस संबंध में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दंडाधिकारी की तैनाती के बाद उस एरिया में सघन पेट्रोलिंग भी करायी जा रही है.
मंदिर की सुरक्षा के लिए गेट का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. स्थानीय मुखिया आबदा आजमी द्वारा उस एरिया में लाइट लगाने का काम किया जा रहा है. स्थानीय लोगों के सहयोग से स्कूल वाले को सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है.
धीरे-धीरे बदल रहे हालात : भदौनी स्थित भगवती मंदिर की घटना के बाद आसपास का माहौल धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. सभी लोग ऐसी घटना की निंदा कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि समाज में ऐसे लोगों का कोई स्थान नहीं होता है. ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए. प्रशासन की ओर से बाबा का ढाबा के पास भी पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है.
क्या कहते हैं लोग
समाज में अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए. किसी लोग किसी जाति व धर्म के नहीं होते हैं. भदौनी पंचायत की जनता अमन चैन चाहती है और हमेशा एक-दूसरे के साथ रहती है.
आबदा आजमी, मुखिया, भदौनी पंचायत
कुछ लोगों के शह पर असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू-मुसलिम के बीच फूट डालने का प्रयास किया गया,जिसे अमन चैन चाहने वाले जनता ने करारा जबाव दिया. भदौनी की जनता तारीफ के काबिल हैं. प्रशासन को ऐसे असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई किया जाना चाहिए.
अशोक कुमार क्रांति, समाजसेवी, भदौनी
जिला प्रशासन की सूझबूझ के कारण मामला शांत हो गया हैं. समाज के दोनों पक्षों के लोगों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आगे आना होगा. समस्या का स्थायी समाधान से ही ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है.
जितेंद्र प्रताप जीतू, संयोजक बजरंग दल, नवादा
नवादा की जनता अमन चैन चाहती है. कुछ लोगों ने शांति को बिगाड़ने का प्रयास किया, जिसे जनता ने नकार दिया. नवादा की जनता खास कर भदौनी के लोगों ने जिस सूझबूझ से काम किया, वह सराहनीय है.
अफसर नवाब, समाजसेवी, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें